जोगिंद्रनगरः न्यू क्रीसेंट स्कूल में बच्चों को फूल देकर किया स्वागत

जतिन लटावा। जोगिंद्रनगर

सूबे में आज से स्कूलों में दोबारा रौनक लौट आएगी। पहली से बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों की 17 फरवरी से स्कूलों में नियमित कक्षाएं लगेंगी। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए तय एसओपी के तहत हर स्कूल में माइक्रो प्लान बनाया गया है। स्कूलों में फेस मास्क पहनना अनिवार्य रहेगा। प्रार्थना सभा और खेलकूद गतिविधियों पर पूर्व की तरह रोक रहेगी। स्कूलों में मिड डे मील परोसने पर अभी रोक रहेगी। प्रारंभिक निदेशालय ने इसे लेकर सरकार से मंजूरी मांगी है। शीतकालीन स्कूलों में गुरुवार से पहली से आठवीं कक्षा तक नया शैक्षणिक सत्र शुरू होगा।

ग्रीष्मकालीन स्कूलों में नॉन बोर्ड कक्षाओं की परीक्षाओं से पहले सिलेबस की रिवीजन करवाई जाएगी। ग्रीष्मकालीन स्कूलों में 14 से 23 मार्च तक नॉन बोर्ड कक्षाओं की परीक्षाएं स्कूलों में ही होंगी। इन स्कूलों में पहली, दूसरी, चौथी, छठी और सातवीं कक्षा की परीक्षाएं होनी हैं। इसी के चलते न्यू क्रीसेंट के प्रबंधक निर्देशक विजय शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा की पहली से बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों की 17 फरवरी से स्कूलों में नियमित कक्षाएं लगेंगी। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए तय एसओपी के तहत हर स्कूल में माइक्रो प्लान बनाया गया है। स्कूलों में फेस मास्क पहनना अनिवार्य रहेगा।