जोगिंद्रनगरः सड़क का हाल बेहाल, मरीजों को पीठ पर उठाने को लोग मजबूर

Jogindernagar: Road condition is bad, people forced to lift patients on their back
पीठ पर उठाकर मरीजों को अस्पताल लाया जा रहा है

जोगिंद्रनगरः रोपड़ी से वाया मोरडूघ, सालंग जोगिंद्रनगर सड़क पिछले लगभग 4 महीनों से बंद पड़ी है। हालात ये हैं कि गांववासियों को मरीजों को पीठ पर उठाकर अस्पताल लाया जा रहा है।

ग्राम पंचायत मैन भरोला के उप प्रधान संजय जमवाल ने बताया कि गांववासी भी खुद लोक निर्माण विभाग के अभियंता से मिले लेकिन उन्हें भी जल्द बहाल करने का आश्वासन ही मिला।

यह भी पढ़ेंः  मुख्यमंत्री आवास के बाहर हंगामा, बिना परमिशन धरने पर बैठे दो लोग

उप प्रधान ने कहा कि 13 सितंबर को विधायक प्रकाश राणा पंचायत क्षेत्र के दौरे पर आए थे तब भी उनसे सड़क बहाल की मांग की गई थी लेकिन उन्होंने भी गांवसियों की मांग को अनसुना कर दिया। अगर यह सड़क सोमवार तक बहाल नहीं की जाती है तो पंचायतवासी लोक निर्माण विभाग का घेराव करेंगे।

ब्यूरो जोगिंद्रनगर।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।