पंचायतों से लंबित कार्य जल्द पूरा करवाएं कनिष्ठ अभियंता : विक्रम ठाकुर

शुभम शर्मा। रक्कड़

हिमाचल प्रदेश के उद्योग मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर ने कहा है कि विकास खंड प्रागपुर के अंतर्गत आने वाली करीबन पंचायतों के अंदर विभिन्न मदों के तहत स्वीकृत विकास कार्य काफी तादाद में लंबित पड़े हुए हैं, जिन्हें कनिष्ठ अभियंता जल्द पूर्ण करवाएं। उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर आज सोमवार को विकास खंड कार्यालय प्रागपुर में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत विकास कार्यों की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के कार्यों को शुरू करने की अनुमति दी गई है। अधिकारी निर्धारित मापदंडों के अनुसार पात्र लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए सरकार की योजनाओं का लाभ आम जनमानस तक पहुंचाएं। उन्होंने सांसद तथा विधायक निधि के अलावा अन्य मदों से स्वीकृत किए गए कार्यों की समीक्षा के दौरान पाया कि अधिकांश कार्य ग्राम पंचायतों के द्वारा शुरू नहीं करवाए गए हैं। उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर ने इसका कड़ा संज्ञान लेते हुए कहा कि विकास कार्यों में लेटलतीफी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उद्योग मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर ने कहा कि भारत सरकार ने 14 वें वितयोग के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के विकास कार्यों के लिए ग्राम पंचायतों को माकूल धन उपलब्ध करवाया है, लेकिन करीबन पंचायतों के अंदर 14वें वित्त आयोग की राशि अभी तक खर्च नहीं हुई है, जिसकी वे आगामी बैठक में पंचायत वाइज समीक्षा करेंगे तथा इस संदर्भ में जवाबदेही सुनिश्चित बनाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास के लिए केंद्र सरकार ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना जैसी बड़ी योजना के तहत 40 हजार करोड़ रुपए का अतिरिक्त वजट प्रावधान किया है। ग्रामीण विकास को गति देने के लिए महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना कारगर सिद्ध हुई है।

उन्होंने इस योजना के तहत बड़े कार्यों को शुरू करने के भी निर्देश दिए। खंड विकास अधिकारी कंवर सिंह ने लंबित विकास कार्यों से संबंधित रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि अति शीघ्र लंबित कार्यों को शुरू करवा दिया जाएगा। इस अवसर पर विकास खंड अधिकारी कंवर सिंह के अलावा खंड विकास प्रागपुर के समस्त कनिष्ठ अभियंता उपस्थित रहे।