सात दशक बाद भी नहीं मिला जम्मू-कश्मीर विस्थापितों को न्याय

आशीष दमीर। कांगड़ा

पाक अधिकारित जम्मू-कश्मीर विस्थापित सेवा समिति का एक डाल जो कि जम्मू-कश्मीर से विस्थापित हुए लोगों को उनके हक़ दिलाने के लिए हिमाचल में इनका सर्वेक्षण करने आया है। इस डाल के सदस्यो ने कांगड़ा, याेल, पालमपुर का दौरा किया, जिसकी एक अहम बैठक याेल में आयोजित की गई। इस बैठक मे काफ़ी संख्या मे विस्थापितों ने भाग लिया।

इस बैठक को संबाेधित करने के लिए आए। मुख्य सदस्य अरुण चौधरी व अरुण खना ने बताया की उनका मुख्य उदेश्य हिमाचल में बेस विस्थापितों को उनका हक़ दिलाना है। उन्होंने इस माैके पर विस्थापितओं के रजिस्ट्रेश फॉर्म भरवाए जीने व जम्मू-कश्मीर प्रशासन को साैंपेंगे तथा मांग करेंगे की जम्मू-कश्मीर के लोगों की तर्ज़ पर इन्हें भी जम्मू-कश्मीर मे जमीन व मुआवज़े दिए जाए।