सुक्खू सरकार के फैसले के विरोध में ज्वालामुखी भाजपा ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

Jwalamukhi BJP sent a memorandum to the governor against the decision of the Sukhu government

उज्जवल हिमाचल। ज्वालामुखी

ज्वालामुखी मंडल भाजपा के नेताओं पूर्व मंत्री ठाकुर रविंद्र सिंह रवि के नेतृत्व में ज्वालामुखी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आज गीता भवन ज्वालामुखी से उपमंडल अधिकारी नागरिक ज्वालामुखी कार्यालय तक आक्रोश रैली निकालकर महामहिम राज्यपाल को उपमंडल अधिकारी ज्वालामुखी के माध्यम से लोक निर्माण विभाग मंडल ज्वालामुखी कार्यालय कि डी नोटिफिकेशन के विरोध में ज्ञापन भेज कर अपना विरोध व्यक्त किया है।

जिसमें राज्यपाल से प्रार्थना की गई है कि ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग के मंडल कार्यालय खोलने की मांग बहुत पुरानी थी यहां तक कि वर्ष 2012 से 2017 तक कांग्रेस सरकार के समय में भी यह मांग उठाई गई थी परंतु कांग्रेस सरकार यह मांग पूरी नहीं कर पाई थी।

2017 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने जनता की मांग पर विधानसभा क्षेत्र की जनता की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए सभी विभागों से स्वीकृति लेने के उपरांत सभी औपचारिकताएं पूरी करने के उपरांत विधिवत उद्घाटन किया। इसके अंतर्गत तीन उपमंडल ज्वालामुखी, खूंड़ीयां और मझीन पढ़ते हैं। इस मंडल की स्वीकृति के लिए सभी मापदंड पूरे किए गए।

यह भी पढ़ेंः 29 व 30 को यहां होगी बर्फबारी, जाने अपने क्षेत्र का हाल

वित्त विभाग से भी इसकी स्वीकृति दी गई और ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र की जनता को इससे निर्माण कार्य में तेजी लाने में सहायता मिल रही थी यहां तक कि संबंधित सारा रिकॉर्ड कार्यालय में स्थानांतरित किया जा चुका था पद भर दिए गए थे। परंतु कांग्रेस पार्टी की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार के आते ही भाजपा सरकार द्वारा खोले गए इस कार्यालय को डी-नोटिफाई कर बंद कर दिया गया जिसके कारण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभाग द्वारा किए जा रहे कार्य पूर्णता बंद कर दिए गए जिस कारण पूरी विधानसभा क्षेत्र की जनता में भारी रोष है।

बदले की भावना से किए गए इस कार्य का भारतीय जनता पार्टी मंडल पुरजोर विरोध करती है राज्यपाल से इस कार्यालय को दोबारा शुरू करने के लिए सरकार को निर्देश देने के लिए अपील की जाती है जिससे कि ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के विकास के कार्य में कोई बाधा ना आए।

संवाददाताः पंकज शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।