कांगड़ाः रिलीफ कैंपों में पहुंचे सीएम सुक्खू, जाना लोगों का दर्द

उज्जवल हिमाचल। फतेहपुर

जिला कांगड़ा की विधानसभा इंदौरा व फतेहपुर में पौंग बांध से छोड़े गए पानी से प्रभावित क्षेत्रो का दौरा करने प्रदेश मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पहुंचे। उन्होंने चोपर से प्रभावित क्षेत्रो का दौरा किया। इसके बाद मुख्यमंत्री जहां जहां प्रभावित लोगों के लिए रिलीफ कैंप बनाया गया है। वहां लोगों से मिलने पहुंचे। वहां वह प्रभावित लोगों से मिले तथा वहां की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रभावित लोगों को सरकार की तरफ से हर सम्भव मदद देने का आश्वासन दिया।

इसके बाद वह यही दूसरे कैंप में भी लोगों से मिलने गए। इस मौके पर उनके साथ पशुपालन एवं कृषि मंत्री चंद्र कुमार, इंदौरा विधायक मलिंदर राजन, फतेहपुर विधायक भवानी पठनिया, पूर्व विधायक नूरपुर अजय महाजन व अन्य उनके साथ मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेंः स्कूलों और अस्पतालों में बढ़ रही समस्याओ को, पुरा करेंगें मुकेश अग्निहोत्री

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि इंदौरा और फतेहपुर क्षेत्र की बहुत भयानक स्थिति है जिसमें इंदौरा की 19 पंचायतें प्रभावित है जिसमें हमने तुरंत प्रभाव से इनका जो रिलीफ फंड 10 हजार रुपए था उसको बड़ाकर मक़ान गिरने का 1 लाख कर दिया है और जो बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे है उनकी अतिरिक्त पढ़ाई करवाई जाएगी।

जिनकी फसले उजड़ी है उनका उचित मुआवजा और प्रति कनाल के हिसाब से देंगे। कांगडा क्षेत्र में जिस भी जगह नुकसान हुआ है उसके लिए एक पैकेज घोषित किया जायेगा। उन्होने लोगाें से मिलते हुऐ ये भी कहा कि जिनके पशु इस बाढ़ में बह गए है उनके एक पशु का 50 हजार मुआवजा दिया जाएगा।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।