कानूनगो भवन पीहड़ लोगों को समर्पित, विधायक ने किया लोकार्पण

लडभड़ोल क्षेत्र में जल्द ही मुख्यमंत्री रखेंगे अटल आदर्श विद्यालय की आधारशिला-प्रकाश राणा

जतिन लटावा। जोगिंद्रनगर

जोगिंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत लडभड़ोल तहसील के नवनिर्मित कानूनगो कार्यालय एवं आवास भवन पीहड़ को शुक्रवार काे जनता को समर्पित कर दिया गया। 12 लाख की लागत से निर्मित इस भवन के बन जाने से इस क्षेत्र के लोगों को अब बेहतर राजस्व सेवाएं प्राप्त होंगी। जोगिंद्रनगर के विधायक प्रकाश राणा ने इस भवन का लोकार्पण किया। इस मौके पर एसडीएम जोगिंद्रनगर डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा भी विशेष तौर पर उपस्थित रहे। इस अवसर पर उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए विधायक प्रकाश राणा ने कहा कि प्रदेश की जयराम ठाकुर सरकार लोगों को बेहतर राजस्व सेवाएं प्रदान करने को निरंतर प्रयासरत है।

अकेले लड भड़ोल तहसील के अंतर्गत जर्जर हो चुके 30 पटवार भवनों के लिए 12-12 लाख रूपए की धनराशि का प्रावधान किया जा रहा है, ताकि पुराने भवनों की जगह नये भवन निर्मित किये जा सकें। उन्होंने बताया कि पीहड़ पटवार भवन के रिपेयर को सरकार ने लगभग आठ लाख की राशि को स्वीकृति प्रदान कर दी है तथा जल्द ही रिपेयर का कार्य शुरू किया जाएगा। विधायक प्रकाश राणा ने कहा कि लडभड़ोल क्षेत्र के बच्चों को बेहतरीन स्कूल सुविधा सुनिश्चित हो इस दृष्टि से पंजालग में अटल आदर्श विद्यालय स्थापित होने जा रहा है। इस विद्यालय निर्माण को स्थानीय लोगों ने 25 बीघा भूमि दान देकर एक बड़ा पुण्य का काम किया है, जिसके लिए वे जमीन दानकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में मुख्यमंत्री इस विद्यालय की आधारशिला रखेंगे।

यह भी देखें : सुंदरनगर में किसानों को सिखाए मशरुम की खेती के गुर…

इसके साथ-साथ अन्य विकास कार्यों का भी लोकार्पण करेंगे। विकास कार्यों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि जोगिंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र को जलशक्ति विभाग का अपना मंडलीय कार्यालय मिला है, जिसके माध्यम से पेयजल व सिंचाई की लगभग 400 करोड़ से अधिक की योजनाएं कार्यान्वित की जा रही हैं। क्षेत्रवासियों को सिंचाई सुविधा मुहैया करवाने के लिये लडभड़ोल क्षेत्र के लिए 66 करोड़, जबकि चौंतड़ा को 77 करोड़ की दो नई योजनाओं को सरकार ने सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान कर दी है। राजस्व कर्मियों की मांग पर उन्होंने कहा कि तहसील कार्यालय लडभड़ोल में बाउंड्रीवाल निर्माण को जितनी भी धनराशि की आवश्यकता होगी, इसे मुहैया करवाया जाएगा। इसके लिए प्राक्कलन तैयार करने को कहा। साथ ही राजस्व विभाग में रिक्त पड़े सभी पदों को भरने का भी हरसंभव प्रयास किया जाएगा।

साथ ही अन्य मांगे पर ही उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया। इससे पहले एसडीएम जोगिंद्रनगर डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने राजस्व विभाग की विभिन्न गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर कार्यकारी तहसीलदार पूर्ण चंद कौंडल, बीडीसी की अध्यक्षा रमा देवी, कानूनगो पटवार संघ के प्रधान बीएस चांदला, प्रधान ममाण बनांदर महेंद्र सिंह, प्रधान पीहड बेहडलू रेणु सहित विभिन्न पंचायतीराज संस्थाओं के प्रतिनिधि व विभिन्न विभागों के अधिकारियों सहित कई गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे। इस बीच विधायक प्रकाश राणा ने पीहड बेहडलू पंचायत के अंतर्गत भरडौण में आगजनी की घटना से प्रभावित दो परिवारों प्यार सिंह व विनोद कुमार को लगभग 2 लाख की राहत राशि के चेक भी वितरित किए।