5 दिन से लापता कथोग के वृद्ध प्रीतम नहीं मिला कोई सुराग, परिवार ने लगाई मदद की गुहार

Kathog's aged Pritam missing for 5 days, no clue found, family pleads for help

उज्जवल हिमाचल। ज्वालामुखी
पुलिस थाना ज्वालामुखी के अंतर्गत कथोग पंचायत से एक वृद्ध पिछले 5 दिन से लापता हैं। परिजनों ने इसको लेकर थाना ज्वालामुखी में शिकायत भी दर्ज करवा दी है। पुलिस ने अपनी तफ्तीश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार प्रीतम सिंह निवासी गांव बाहनी कथोग, उम्र 68 वर्ष गत 5 मार्च को बिना किसी से कुछ बताए सुबह 10 बजे घर से कहीं चले गए। परिजन उनको अपने स्तर पर तलाश कर रही है। पर अभी उनका सही पता नही चल पा रहा है, जिससे परिजन काफी चिंतित हैं।

प्रीतम सिंह के बेटे विनोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके पिता को आखरी बार 5 मार्च को दोपहर 2.30 बजे ऊना बस स्टेंड पर देखा गया था। इसकी जानकारी उन्हें दोस्त ने दी थी। बेटे विनोद ने बताया कि पिता की गुमशुदगी की शिकायत थाना ज्वालामुखी थाने में 6 मार्च को दर्ज करवा दी गई है, लेकिन अभी पिता का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

यह भी पढ़ेंः पालमपुर में खण्ड विकास कार्यालय खोला जाएगाः मुख्यमंत्री


बेटे ने सभी से गुहार लगाई है कि किसी को भी उनके पिता के बारे में सूचना मिले तो वह नजदीकी थाने को सूचित कर दें। बेटे ने बताया कि उन्होंने पिता के गुमशुदगी के पोस्टर भी छपवा दिए हैं और जगह जगज चिपका दिए हैं ताकि उनका जल्द पता चल सके।

प्रीतम सिंह की पत्नी सावित्री देवी का कहना है कि उनके पति जहां कहीं भी हैं, जल्द घर वापिस आ जाये सभी बहुत परेशान हैं। डीएसपी ज्वालामुखी चन्द्रपाल सिंह का कहना है कि शिकायत मिली है और गुमशुदा की तलाश की जा रही है।

संवाददाताः पंकज शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।