देवी सिंह ठाकुर ने संभाला बैजनाथ में बतौर SDM का कार्यभार

उज्जवल हिमाचल। बैजनाथ

देवी सिंह ठाकुर ने बैजनाथ में बतौर एसडीएम अपना कार्यभार संभालने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बैजनाथ की देवभूमि को सर्वप्रथम उनका प्रणाम है। उन्होंने कहा कि बैजनाथ में विश्व प्रसिद्ध शिवमंदिर, महाकाल मंदिर तथा बौद्ध मॉनेस्ट्री व पैराग्लाइडिंग साइट को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार की जो भी योजनाएं होंगी उन्हें जनता तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।

बैजनाथ के विधायक व मुख्य संसदीय सचिव से मिलकर जो भी विकास के कार्य जनता के हित में होंगे उसे पूरा करने का प्रयास करेंगे। बैजनाथ पपरोला दोनों शहरों में ट्रैफिक समस्या है जल्द ही उसका समाधान ढूंढने का प्रयास किया जाएगा। डंपिंग साइट को लेकर उन्होंने कहा कि सभी की राय लेकर इस पर काम किया जाएगा ताकि किसी को दिक्कत ना हो।

यह भी पढ़ेंः विधायक सुधीर शर्मा ने किया योल वन्दोरुडू वरवाला सड़क के विस्तारीकरण का शिलान्यास

देवी सिंह ठाकुर की प्रारंभिक शिक्षा मंडी के गोहर में हुई और कॉलेज की शिक्षा कुल्लू में हुई है। उन्होंने विभिन्न पदों में रहकर कार्य किया है इससे पहले बैजनाथ में तहसीलदार रूप में वह अपनी सेवाएं दे चुके हैं.।

ब्यूरो रिपोर्ट बैजनाथ

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।