श्री गुरु सिंह सभा ज्वाली ने मनाया गुरु गोविंद सिंह जी का प्रकाशोत्सव

Shree Guru Singh Sabha Jwali celebrated the birth anniversary of Guru Gobind Singh Ji

उज्जवल हिमाचल। ज्वाली

श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा ज्वाली द्वारा श्री गुरु गोविन्द सिंह जी का प्रकाशोत्सव बड़ी श्रृद्धापूर्वक मनाया गया। गुरुद्वारा साहिब में सुबह श्री सहज पाठ के भोग उपरान्त सिंह सभा गुरुद्वारा ज्वाली की महिला कीर्तनी जत्थे ने शब्द कीर्तन किया। उसके उपरान्त सिक्ख पंथ के हजूरी रागी ज्ञानी अमरीक सिंह के जत्थे द्वारा रुहानी कीर्तन द्वारा संगतो को निहाल किया गया और गुरु गोविन्द सिंह जी के इतिहास और उन के परिवार द्वारा दी गई कुर्बानियों को याद किया गया।

जिस के फलस्वरूप आज हिन्दोस्तान में हम आजाद है। उन्होंने मुगल शासको से लड़ाईयां करके गुलामी से मुक्ति दिलाई और अपना पूरे परिवार को धर्म की रक्षा के लिए बलिदान दिया। गुरु द्वारा साहिब में पूर्व मुख्य संसदीय सचिव नीरज भारती के इलावा सैंकडो भक्तो ने शीश नवाया। सिंह सभा द्वारा गणमान्य व्यक्तियों को सरोपे देकर सम्मानित किया।

यह भी पढ़ेंः विश्वविद्यालय के सभी स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के परिणाम शीघ्र घोषित किया जाएःABVP

उसके उपरान्त गुरु का अटूट लंगर बरताया गया इस मौके पर सिंह सभा के सदस्य महिन्द्र सिंह, परमजीत सिंह, गुर देव सिंह, जसवीर सिंह, यशपाल सिंह, मुख्तियार सिंह, लखवीर सिंह, औंकार सिंह, डॉ. सुच्चा सिंह, डॉ. जोगिन्द्र सिंह, डॉ. कृपाल सिंह, डॉ. सम्पूर्ण सिंह, वलदेव सिंह, प्रीतम सिंह, केहर सिंह, तुलसा सिंह, भवनीत सिंह, हरमन सिंह, हरदीप सिंह, शुभदी सिंह, कुलविन्द्र सिंह, सतिन्द्र पाल सिंह, आकाशदीप सिंह, बलविन्द्र सिंह, अवतार सिंह, करनैल सिंह इत्यादि मौजूद रहे।

संवाददाताः चैन सिंह गुलेरिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।