चार वर्ष का भक्त “भागवत” दे रहा कृष्णा बोलने का ज्ञान

हाय हेलो छोड़ो, हरे कृष्णा बोलो

उज्जवल हिमाचल। बिलासपुर

हाय हेलो छोड़ो, हरे कृष्णा बोलो। गोवर्धन के भागवत की उम्र महज चार वर्ष है लेकिन उसकी मेधा बड़ों-बड़ों को चकरा देती हैं। सोनी टीवी के शो स्टार सिंगर-3 में भागवत की मेधा फिर दिखाई दी। कार्यक्रम में उन्होंने हेलो हाय छोड़ो हरे कृष्णा बोलो से धमाकेदार एंट्री की। इसे होस्ट नेहा कक्कड़ ने किया। शनिवार को इसका सोनी टीवी पर प्रसारण हुआ।जानकारी देते हुए भागवत नाना सुनील कुमार नानी मीना कुमारी व मामा रूद्राक्ष ने बताया कि भागवत शुरू से ही बहुत तेजस्वी हैं। भागवत की माता पुज्य सच्ची देवी दासी पारूल घुमारवीं शहर के पुराना बस से है और उनकी शादी जयपुर अकाम भक्ति दास आदित्य शर्मा से हुई है। भागवत की माता की पढ़ाई शुरूआत घुमारवीं से बीटेक वृद्धावन से कंप्यूटर साइंस में की है तथा पिता एम टैक है। पिता ने मल्टीनेशनल कंपनी की एक करोड़ रुपए का सालाना पैकेज छोड़कर भागवत गीता के प्रचार में अपना जीवन न्योछावर कर दिया हैं। भागवत के माता-पिता व दादा दादी ने सभी गोवर्धन में रहते हैं और पूरा जीवन भगवान कृष्णा की भक्ति में लीन कर दिया है।

गीता एक तरह से है शरीर का मैनुअल 

भक्त भागवत गोरांग इंस्टीट्यूट फॉर वैदिक एजुकेशन गुरुकुल में अपनी भागवत शिक्षा अपने गुरु डाक्टर वृद्धावन चंद्र दास से शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। भागवत ने बताया कि गीता एक तरह से शरीर का मैनुअल है, वह बताती है कि किस तरह भागवत पूजा पद्धति के बारे में बताती है। उसके लाखों फालोअर इंटरनेट मीडिया पर हैं। अद्भुत प्रतिभा के धनी भागवत शर्मा पर मशहूर फिल्म निर्देशिका बीनू राजपूत नई डाक्यूमेंट्री फिल्म भक्त भागवत (टाइनी लवर आफ लार्ड कृष्णा) बना रही है। डाक्यूमेंट्री फिल्म की शूटिंग गिरिराज जी की तलहटी में चल रही है। उन्होंने बताया कि गीता में श्रीकृष्ण कहते हैं, जिसकी भक्ति पिछले जन्मों में अधूरी रह जाती है, वह दोबारा जन्म लेकर स्वतः ही भक्ति करने लगता है। ऐसे ही अद्भुत प्रतिभा का धनी बालक भागवत है।

अपनी माता के गर्भ में सुने हैं श्रीमद्भागवत के 18 हजार श्लोक 

जब ये अपनी माता के गर्भ में थे तब इन्होंने अपनी माता से श्रीमद्भागवत के 18 हजार श्लोक सुने हैं। गुरुकुल में दीक्षा ग्रहण करने वाले भागवत सुबह चार बजे उठते हैं। भागवत ने अंग्रेजी अक्षरों को भी भगवान के नामों से परिभाषित कर दिया वे कहते है ए से अर्जुन बी से बलराम होता है। विद्या नगर जयपुर के रहने वाले अकाम भक्ति दास के बेटे भागवत वृंदावन के गुरुकुल में अपनी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। नाना नानी व मामा ने कहा कि भागवत अद्भुत प्रतिभा के धनी हैं और जब भी वह अपने नाना नानी के घर आए हुए लगभग दो साल हो गए परन्तु हम खुद निरंतर वृद्धावन गोवर्धन जाते रहते हैं। भागवत मामा रूद्राक्ष के साथ खास नाता है और उनके साथ ही बहुत लगाव है और जब वह जाते हैं तो वह उनके साथ रहते हैं।

संवाददाताः सुरेंद्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें