रफ्तार के शौकीन युवाओं के लिए केटीएम आरसी 200 बाइक हुई लांच

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

इन धांसू फीचर्स और दमदार इंजन के साथ केटीएम आरसी-200 बाइक केटीएम शोरूम कछियारी मैं लांच हुई। शोरूम के प्रबंधक निदेशक वरुण खट्टर ने अपने स्टाफ व बाइक के शौकीन युवाओं के साथ केक काट कर बाइक शुभारंभ किया। बाइक के बारे जानकारी देते हुए शोरूम के प्रबंधक निदेशक वरुण खट्टर ने कहा कि केटीएम आरसी-200 अपने शानदार लुक और दमदार इंजन के लिए मशहूर केटीएम बाइक्स की नेक्स्ट जेनरेशन बाइक है। इसमें नए चेसिस, एडवांस एर्गोनॉमिक्स के साथ कुछ इलेक्ट्रॉनिक अपडेट्स दी गई हैं।

उन्होंने कहा कि आज के दौर में युवाओं की पहली पसंद केटीएम बाइक है। उन्होंने कहा कि आजकल के युवा जो सपोर्ट बाइक का शौक रखते हैं। उनके लिए केटीएम की बाइक एकदम परफेक्ट है। वरुण खट्टर ने कहा कि बाइक्स को कंपनी ने एक बिल्कुल नए चेसिस पर डिजाइन किया है। जिसमें कंपनी ने सबफ्रेम पर बोल्ट के साथ एक स्टील ट्रेलिस फ्रेम जोड़ा है। इसके साथ ही आरसी 200 बाइक्स में कंपनी ने पहले के मुकाबले काफी हल्के टायर दिए हैं और पूरी तरह से एडजस्टेबल हैंडलबार दिया है। अगर कहा जाए कि, नई केटीएम बाइक्स रेंज ट्रैक डे आर्गोनॉमिक्स और रोजमर्रा की जरूरत को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई हैं, तो ये गलत नहीं होगा।