चंबा में बारिश से हुए नुकसान का कुलदीप पठानिया ने लिया जायजा

कहा- इस आपदा से चंबा में लगभग 300 करोड़ का नुकसान हुआ है

उज्ज्वल हिमाचल। चंबा

पिछले कुछ दिनों पहले चंबा जिले में हुई बारिश के बाद नुकसान का जायेगा लेने पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने आज चंबा के प्रधिगृह में चंबा के स्थानीय लोगों के साथ मुलाकात की तो वहीं कुछ एक विधानसभा क्षेत्र में अपने तीन दिवसीय टूर उन्होंने चंबा जिले के भिन्न-भिन्न विधानसभा क्षेत्रों में बारिश से हुई नुकसान बारे जिले के अधिकारियों के साथ एक बैठक भी की। इस मौके पर हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि अगर चंबा जिले की ही बात करे तो चंबा के करीब-करीब हर विधानसभा क्षेत्र में बाढ़ और बादल फटने जैसी वारदाते हुई हैं और उससे सरकारी और गैर सरकारी संपत्ति का करीब 300 करोड़ रुपयों का नुकसान हुआ है।

उन्होंने कहा कि इस त्रासदी में जिस किसी परिवार को भारी नुकसान हुआ है उनको हमारी सरकार ने 1 लाख 30 हज़ार रुपयों की सीधी सीधी आर्थिक सहायता प्रदान की है। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाला विधानसभा सत्र जोकि 18 से 25 सितंबर तक चलेगा उसमे भी सभी सदस्यों की मजूदगी में प्रदेश में हुए नुकसान बारे विधिवत बताया जाएगा। इस बारे विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने और क्या क्या कहा आइए उन्ही की जुबानी सुनते है।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें