कुलभाष चौधरी ने जिला परिषद के लिए भरा नामांकन

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

पंचायत व जिला परिषद चुनावों को लेकर नामांकन के दूसरे दिन कांगड़ा में कई उम्मीदवारों ने पर्चे दााखिल किए। जिला भाजपा सचिव कुलभाष चौधरी ने भी अपनी ताल ठोंक दी है। उन्होंने जिला परिषद के खोली वार्ड-10 से एसडीएम कार्यालय कांगड़ा में नामांकन भरा। इस अवसर उनक समर्थक भी मौजूद रहे। ग्राम पंचायत सहौड़ा के निवासी कुलभाष चौधरी ब्लॉक समिति के चेयरमैन रह चुके हैं। इस अवसर उन्होंने कहा कि वार्ड का विकास उनका मुख्य लक्ष्य होगा।