चंडीगढ़-मनाली NH पर भूस्खलन, लगा लंबा जाम

उज्जवल हिमाचल। मंडी

हिमाचल में बारिश आफत बनकर बरस रही है। मंडी में भी बारिश के चलते चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे 7 मील व 9 मील के पास पहाड़ी से पत्थर गिरने के बाद बंद हो गया है। वहीं, वाया कटौला वैकल्पिक मार्ग भी टिहरी के पास पहाड़ी से मलबा गिरने के कारण बाधित हो गया। जिले में जारी भारी बारिश के चलते प्रशासन को सड़क मार्ग खोलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

  • भूस्खलन के कारण लगा जामः

जिला प्रशासन ने कुल्लू की ओर आने-जाने वाले यात्रियों व वाहन चालकों से मार्ग बहाल होने तक यात्रा न करने की हिदायत दी है। नेशनल हाईवे पर भूस्खलन के कारण दोनों तरफ जाम लग गया है। कुल्लू-मनाली से आ रहे छोटे वाहनों को पंडोह से वाया गोहर-चैलचौक भेजा जा रहा है।

  • क्या कहती हैं पुलिस अधीक्षक मंडी?

पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि मलबा हटाने का कार्य जारी है, लेकिन बारिश के कारण सड़क बहाली में दिक्कतें हो रही है। उन्होंने कहा कि कोशिश रहेगी कि दोपहर तक सड़क को पूरी तरह से बहाल किया जाए।

बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को भी यह हाईवे करीब 12 घंटों तक पूरी तरह से बंद रहा था। जिस कारण वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। वहीं, शनिवार सुबह एक बार फिर से नेशनल हाईवे बंद हो गया।