आजादी के 75 वर्ष के बाद भी पीने के पानी से महरूम क्यारडू गांव के लोग

Add a heading
सुरेंद्र सिंह सोनी। नालागढ़
प्रदेश सरकार हर घर में नल के बड़े-बड़े दावे कर रही है लेकिन ज़मीनी स्तर पर दावे खोखले साबित हो रहे है। उपमंडल नालागढ़ की ग्राम पंचायत चडोग के गांव क्यारडू ब्राह्मण (निचला) के आजादी के 75 वर्ष बीत जाने के बाद भी गांव के ग्रामीण सरकारी नलों से महरूम है। ग्रामीण नंदलाल, भागचंद, चेतराम, ईश्वर दत्त ,देशराज, प्रेमचंद, बालकराम व  रामपाल ने बताया कि गांव में 15 घर है जिनकी जनसंख्या 80 के करीब है।
ग्रामीणों ने बताया कि हमें विवश होकर आधा किलोमीटर दूर जाकर अन्य जल स्रोतों से पानी लाना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि कई सालों से गांव क्यारडू ब्राह्मण मे 100 पाइप छोड़ रखी है मगर विभाग की अनदेखी से वह भी जंग खा रही है। विभाग द्वारा हमारे गांव में देहल ग्रेविटी स्कीम स्टोरेज टैंक से पेयजल मुहैया करवाया गया है जिसमें 10000 लीटर का टैंक भी विभाग ने बना रखा है कोई बार उच्च अधिकारियों व मंत्रियों के पास कई बार समस्या को उठाया  मगर समस्या जस की तस बनी हुई है।
जल शक्ति विभाग मंडल नालागढ़ के पुनीत शर्मा ने बताया कि गांव में दो गुट बने हुए है विभाग ने टेंडर करने के बाद मौके पर पाइपें भी भेज दी है परंतु गांव वालों की आपसी रंजिश के चलते काम नही हो रहा है। उन्होंने कहा की वह खुद मौके का जायजा लेने गए थे और जहा विभाग ने पानी की स्कीम लगाई है वहां से सप्लाई दे रहे थे परंतु गांव वालो की आपसी सहमति न होने की वजह से विभाग काम नही कर पा रहा है। उन्होंने कहा की ग्रामीण जब भी आपस में सहमत हो जाए विभाग अगले दिन ही कनेक्शन कर देगा।