उच्च अधिकारी के लीक हुए पत्र ने फतेहपुर की राजनीति में मचाई धमाल

उज्जवल हिमाचल। फतेहपुर

गत दिवस स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी द्बारा जिला अधिकारी व एक राजनेता के नाम का निवेदन पत्र लीक हो जाने कारण फतेहपुर में राजनीति में धमाल मचा गया। बता दें विभाग के एक अधिकारी ने अपने उच्च अधिकारी को पत्र लिख फतेहपुर स्थित बीएमओ कार्यलय को फतेहपुर से रैहन शिफ्ट करने का निवेदन किया था।

साथ ही इसकी एक कॉपी फतेहपुर के एक विपक्षी नेता को भेजने की जहमत उठा डाली। कार्यलय शिफ्ट करने का पत्र जैसे ही बायरल हुआ स्थानीय विधायक ने उस अधिकारी को खूब डांट फटकार लगाई, फिर क्या अधिकारी ने भी अपने तेबर बदले व उक्त वायरल हुए पत्र को ड्राफ्टिंग का नाम दे डाला। अधिकारी का कहना रहा यह तो उन्होंने एक नेता के कहने पर ड्राफ्टिंग तैयार की थी, जबकि इसे अभी तक भेजा नहीं गया था।

उन्होंने बताया उन्होंने स्थानीय विधायक को कार्यलय कर्मियों के निवास के लिए रिहायशी ब्लॉक बनबाने का एस्टिमेट भी दे दिया है। वहीं, ब्लॉक कांग्रेस ने इसे गंभीर मुद्दा बताते कहा क्या समय आ गया है कि उच्च दर्जे का अधिकारी एक हारे हुए नेता के इशारे पर नाच रहा है।

वहीं, ब्लॉक अध्यक्ष जीत शर्मा, यूथ अध्यक्ष जगजीत सिंह, बीडीसी चेयरमैन सुरेंद्र शर्मा, पंचायत लुंठियाल प्रधान जगरूप सिंह, पंचायत पोलियां पूर्व प्रधान कुलविन्दर सिंह, पंचायत हाड़ा पूर्व प्रधान संदेश कुमारी, पंचायत हाड़ा उपप्रधान जरनैल सिंह, पंचायत फतेहपुर उपप्रधान सतनाम सिंह सहित अन्य कांग्रेसी नेताओं ने हारे हुए नेता के इशारों पर काम करने वाले अधिकारियों को चेताया कि अगर उन्होंने मौजूदा विधायक सुजान सिंह पठानिया के अथक प्रयासों से फतेहपुर में खुलवाए कार्यलयों को स्थानांतरित करबाने का प्रयास किया, तो उनके खिलाफ सड़कों पर उतरते हुए आंदोलन छेड़ा जाएगा।