घर को तो छोड़िए, नालियां भी नहीं सुरक्षित

Leave the house, even the drains are not safe
घर को तो छोड़िए, नालियां भी नहीं सुरक्षित

नूरपुरः- नूरपुर शहर के डूंगा बाजार की एक गली में रविवार रात्रि नालियों पर पड़े लोहे के जंगले चोरी होने की सूचना है। जानकारी अनुसार चोर रात को नालियों पर पड़े चार लोहे के जंगले चोरी करके ले गए। वहीं इस दौरान चोर एक बगीचे में से लोहे की ग्रिल भी उठा कर ले गए।

सोमवार सुबह जब लोगों ने देखा कि नालियों पर पड़े हुए लोहे के चार जंगले चोरी हो गए हैं, तो इसकी जानकारी नगर परिषद अध्यक्ष अशोक शर्मा व कार्यकारी अधिकारी आशा वर्मा को दी। जानकारी मिलते ही नगर परिषद के कर्मचारियों ने घटनास्थल का दौरा किया।

पढ़ें यह खबरः- मुख्यमंत्री ने सड़क दुर्घटना पर किया शोक व्यक्त

नगर परिषद ने इस संदर्भ में थाने में शिकायत दर्ज कराई है। लोगों ने पुलिस प्रशासन से शहर में रात्रि गश्त शुरू करने की है ताकि दोबारा ऐसी घटना न हों। वहीं लोहे का सामन खरीदने वाले कबाडियों से भी सख्ती से पूछताछ करने की मांग की है ताकि चोरों की पहचान की जा सके।

नूरपुर पुलिस का कहना है कि मामला उनके नोटिस में आया है। इस पर छानबीन जनहित मे जारी है लेकिन जनता का सहयोग भी जरुरी है।
संवाददाताः- विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।