अंडर 19 नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए शिमला की पांच लड़कियों का चयन

Five girls from Shimla selected for Under 19 National Cricket Tournament
चेन्नई में होने जा रहे अंडर 19 नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए हिमाचल की टीम में शिमला जिला से पांच लड़कियों का चयन किया गया है

शिमलाः चेन्नई में होने जा रहे अंडर 19 नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए हिमाचल की टीम में शिमला जिला से पांच लड़कियों का चयन किया गया है। अनाहिता दिग्विजय सिंह हिमाचल क्रिकेट टीम की सबसे कम उम्र की खिलाड़ी है। अनाहिता ताराहाल स्कूल की आठवीं कक्षा की छात्रा है, वह इससे पहले सीनियर चौलेंजर ट्राफी में भी इस साल खेल चुकी हैं।

उनका चयन धर्मशाला एकेडमी के लिए भी हुआ था। अनाहिता शिमला की मैहली में एक एकैडमी में बीते कुछ सालों से प्रैक्टिस कर रही हैए यह एकैडमी स्थानीय युवाओं ने खुद मिलकर बनाई है। अनाहिता की मानें तो कोरोनाकाल में उनको प्रैक्टिस करने का मौका मिलाए जिसकी बदौलत आज उनका चयन नेशनल टूर्नामेंच के लिए हुआ है। शिमला जिला से दूसरी खिलाड़ी कृतिका कंवर है जो कि अपना पहला नेशनल खेल रही हैं।

देवांशी वर्मा का चयन भी नेशनल टूर्नामेंट के लिए गया है। बीते साल भी उनका चयन टीम के लिए हुआ था और बाद में वह इंटर जोनल मैच में भी खेलीं। देवांशी बाद में सीनियर टीम के लिए भी चयनित हुई थीं। इस साल वे दूसरी बार हिमाचल की अंडर 19 टीम के लिए चयनित हुईं है। शिमला जिला से चौथी खिलाड़ी कुशी चौहान है जो कि अंडर 19 टीम के लिए तीसरी बार चयनित हुई हैं। चौपाल की मनीषा रावत भी दूसरी बार नेशनल टूर्नामेंट के लिए चयनित हुई हैं।

शिमला ब्यूरो।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।