मंडी में 11 मार्च को लोक अदालत का आयोजन

Lok Adalat organized in Mandi on March 11
अधिक जानकारी के लिए दूरभाष संख्या 01905235428 पर करें सम्पर्क
उज्जवल हिमाचल। मंडी

जिला एवं सत्र न्यायलय मंडी में 11 मार्च को लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंडी के सचिव सूर्य प्रकाश ने दी। उन्होंने बताया कि लोक अदालत में विभिन्न मामलों का निपटारा समझौतों के आधार पर किया जाएगा। इस दौरान आपराधिक कंपाउंडेबल अपराध, एनआई एक्ट और धन वसूली के मामले आदि पर सुनवाई कर निपटारा किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : नालागढ़ में तेज रफ्तारी का कहर, बाईक सवार की मौत, 6 गंभीर घायल PGI रेफर, फॉर व्हीलर ने मारी टक्कर

इसके अतिरिक्त लोक अदालत में सड़क दुर्घटना में क्लेम, श्रम विवाद के मामले, बिजली और पानी के बिल, वैवाहिक विवाद, भूमि अधिग्रहण, वेतन भत्तों और सेवानिवृति से संबंधित मामलों का निपटारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्री-लीटिगेशन केसों का निपटारा भी लोक अदालत के माध्यम से किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि यदि कोई भी इच्छुक व्यक्ति अपने मामलों का निपटारा करवाना चाहता है तो वह 08 मार्च से पहले जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय मंडी में सादे कागज पर आवेदन कर सकता है। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष संख्या 01905235428 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट मंडी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।