छोटी काशी मंडी के ऐतिहासिक सेरी मंच पर खूब उड़ा गुलाल और खूब झूमें लोग

Lots of gulal and people danced on the historic Seri stage of Chhoti Kashi Mandi

उज्जवल हिमाचल। मंडी

हिमाचल प्रदेश की छोटी काशी मंडी जिले में होली का त्योहार बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। मंडी जिला की होली की एक खास बात है जहां लोग होली को होली के ही दिन मनाते है वहीं मंडी जिला में होली से एक दिन पहले मनाई जाती है। लेकिन इस बार मंडी शहर के लोगों ने 2 दिन पूर्व 8 के बजाए 6 मार्च को जमकर होली मनाई।

यह भी पढ़ेंः मणिकर्ण में हुई घटना के विरोध में पंजाबी श्रद्धालुओं ने NH चण्डीगढ़ मनाली पर किया चक्का जाम

इस मौके पर मंडी शहर के ऐतिहासिक सेरी मंच पर डीजे की थाप पर लोग झूमते हुए आनंद लेते नजर आए और लोगों ने बाजार में आकर रंगों, गुजिया और अन्य मिठाईयों की खरीदारी की गई। बता दें कि होली के दिन सभी लोग एक दूसरे के साथ रंगों से खेलते हैं और आपस में मिठाई भी बांटते हैं। होली का त्योहार मंडी जिले में लोगों के बीच भाईचारे और एकता को बढ़ावा देता है।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।