मतदाता पहचान पत्रों को आधार कार्ड से जोड़ने के लिए हुआ विशेष अभियान

उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम धर्मशाला शिल्पी बेक्टा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता पहचान पत्रों को आधार कार्ड से जोड़ने के लिए बूथ स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान 31 मार्च तक जारी रहेगा।
उन्होंने सभी मतदाताओं से आग्रह किया कि वे 31 मार्च तक अपने मतदाता पहचान पत्रों को आधार कार्ड से जोड़ने का कार्य बूथ स्तर अधिकारी के माध्यम से अवश्य करवा लें।

यह भी पढ़ेंः अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस से पहले वामपंथी संगठनों का केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन


उन्होंने कहा कि मतदाता स्वयं भी वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से मतदाता पहचान पत्र को आधार कार्ड से लिंक करने का कार्य कर सकते हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।