बरसे मनकोटिया, कैबिनेट मंत्री के खिलाफ सीबीआई-ईडी की जांच मांगी

उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला

जमीन खरीद मामले में पूर्व नेता मेजर विजय सिंह मनकोटिया ने एक बार फिर कैबिनेट मंत्री सरवीण चौधरी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर सीबीआई और ईडी जंाच के लिए पत्र लिखा है। धर्मशाला में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार को भी आड़े हाथ लेते हुए इस पर काईवाई करने की मांग उठाई है। विजय सिंह मनकोटिया ने कहा कि मंत्री और उनके परिवार की ओर से खरीदी गई जमीन में कानून का पूरी तरह से उल्लंघन हुआ है। उन्होंने कहा कि मंत्री और उसके परिवार ने प्रदेश में ही नहीं बल्कि हरियाणा में भी जमीनें खरीदी हैं। मनकोटिया ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी इस मामले में मजबूत बनें न की मजबूर। इसके अलावा उन्होंने नैतिकता के आधार पर मंत्री को राजीव बिंदल की तर्ज पर इस्तीफा देने की सलाह दी। उन्होंने भाजपा नेता और उनके परिवार से आए तीन 3 करोड़ के मानहानि के नोटिस पर भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता सरवीण चौधरी ने जो जानकारी दी है वह पूरा सच नहीं है। गौरतलब है कि बीते दिनों कैबिनेट मंत्री सरवीण चौधरी ने मनकोटिया के आरोपों पर प्रेस वार्ता में जमीन खरीद की जानकारी
दी थी।

मंत्री ने यहां-यहां खरीदीं जमीनें: मनकोटिया

मेजर सिंह मनकोटिया ने मत्री के जमीन खरीद मामलों का परत दर परत खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि सरवीण चौधरी और उनके परिवार ने शाहपुर, बोधरीणी, भागसूनाग, इंद्रूनाग, गमरू, तपोवन, शिमला के साथ पंचकूला में भी संपति खरीदी है।