सड़क की हालत खस्ता, लोग परेशान

Road condition
Road condition

अरुण पठानियां। रैहन

विधानसभा क्षेत्र ज्वाली के गांव ढसाेली में स्थित धूप लघु उद्योग के निकट सड़क की हालत बहुत खस्ता हो चुकी है। उपरोक्त सड़क को सुधारने के लिए लोक निर्माण विभाग कड़े ठोस कदम नहीं उठा रहा। जिससे क्षेत्र के लोगों का गुस्सा दिन प्रति दिन विभाग व सरकार के प्रति फुट रहा हैं। क्षेत्र के प्रबुद्ध समाजसेवी रशपाल सिंह ने बताया कि सड़क में बहुत बड़े-बड़े गड्ढे पड़े हुए हैं और गड्ढों में बारिश का पानी भरा हुआ हैं। पानी से भरे हुए गड्ढे कभी भी दुर्घटना को न्योता दे सकते है। वर्तमान समय बहुत सी महिलाएं ऐसी हैं जो दो पहिया वाहन जैसे स्कूटरी आदि को चलती हैं लेकिन ढसाेली सड़क के रास्ते पर दो पहिया वाहन चलना महिलाओं के लिए मुश्किल हो गया है।

जसवंत सिंह, तिलक राज, निक्कू, अनु, शालू, संजू कुमार, विकास डडवाल, नरेश कुमार, निक्का, सुरेंद्र कुमार, समीर, सचिन कुमार, अमित, मिठू, राजू, नभू, भानु, वंदना, इंद्र सिंह, अनिल कुमार, मिंटू, रवि कुमार, मोनिका देवी, त्रिशला देवी, बीना देवी, आशा कुमारी, नीलम कुमारी, आदि लोगों का कहना हैं कि विभाग इन गड्डों में मिट्टी भर कर हर बार अपना पल्ला झाड़ लेता हैं। लोगों ने विभाग से मांग की हैं कि सड़क में कोलतार डाली जाएं ताकि लोगों को इस समस्या से नियाजत मिल सकें। लोक निर्माण विभाग मंडल ज्वाली के अधिशाषी अभियंता जगतार सिंह ठाकुर ने बताया कि यह मामला मेरे ध्यान में हैं जल्द ढसाेली सड़क का मुरमत कार्य लगवाया जाएगा।