हिमाचल : बरसात का कहर, बादल फटने से मलबे में दबे कई मवेशी, लाखों का नुकसान

सुरेन्द्र जम्वाल। बिलासपुर

बिलासपुर जिला के घुमारवीं उपमंडल की ग्राम पंचायत कुह-मुझवाड में एक बार बरसात का कहर देखने को मिला है। जी हां बीती रात हुई तेज बारिश के चलते गांव धाडत में बड़ा भूस्खलन हुआ है जिसकी चपेट में एक पशुशाला आई है और मलबे में कईं मवेशी दबने की जनाकारी मिल रही है। वहीं भूस्खलन के चलते गांव का रास्ता भी बंद हो गया है। आपको बता दें कि इससे पहले भी कुह-मझवाड पंचायत के भगोट गांव में बादल फटने से तीन परिवारों के घरों व गौशालाओं काफी नुकसान पहुंचा था, जिसके बाद अब इसी पंचायत के धाडत गांव में भूस्खलन का मामला सामने आया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार धाडत में रात को भारी बारिश होने के कारण स्थानीय ग्रामीण संजय कुमार की गौशाला के चार कमरे क्षति ग्रस्त हो गए हैं जिसमें कई पशु दबने की सूचना है। वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम, नायब तहसीलदार और पटवारी तुरंत घटना स्थल पर पहुंच गए हैं जबकि पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई है।

वहीं मामले की जानकारी देते हुए एसडीएम घुमारवीं राजीव ठाकुर ने बताया कि गांव धाडत में भारी बारिश के चलते हुए भूस्खलन हुआ है जिसकी चपेट में 04 कमरों की गौशाला आई है और 19 मवेशिये मलबे के नीचे दब गए थे जिसमें से 04 मवेशियों को तो स्थानीय लोगों की मदद से राहत बचाव कार्य के दौरान बचा लिया गया है मगर 12 बकरियां, 02 भैंसें व एक भैंस के बच्चे की मलबे में दबकर मौत हो गयी है जिसे निकालने की पूरी कोशिश की जा रही है। वहीं इस भूस्खलन से संजय कुमार को लगभग 10 लाख रुपए का नुकसान हुआ है जबकि प्रशासन की ओर से उन्हें 30 हजार रुपए की राहत राशि दी गयी है।