भारी बारिश से शहर के कई हिस्से जलमग्न , माैसम विभाग ने किया अलर्ट

उज्जवल हिमाचल। मुंबई

भारी बारिश से शहर के कई हिस्सों में जलभराव हो गया। मलाड, सांताक्रूज, दहिसर के निचले क्षेत्राें के अलावा दादर, परेल, वडाला, सायन की सड़कें भी पूरी तरह से जलमग्‍न हो चुकी हैं। शहर में गुरुवार रात से मध्यम से तेज बारिश हो रही है। मौसम विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को सूचित किया कि अगले तीन घंटों के दौरान मुंबई में मध्यम से तीव्र बारिश जारी रहेगी। आईएमडी ने एक ट्वीट में कहा कि मुंबई (सांताक्रूज) में पिछले 24 घंटों के दौरान अत्यधिक भारी बारिश हुई है। जलवायु अनुसंधान और सेवा, पुणे के प्रमुख केएस होसलीकर ने सुबह 8:30 बजे नवीनतम उपग्रह चित्र साझा किया, जिसके अनुसार मुंबई उपनगरों और ठाणे पर छाये बादल तीन-चार घंटों तक तेज बारिश होने का संकेत दे रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पूरा तटीय कोंकण बादलों से ढका हुआ है और उत्तरी कोंकण-मुंबई को सतर्क रहने की जरूरत है। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने कहा कि पिछले 24 घंटों में शहर को 64.45 मिमी, पश्चिमी उपनगरों में 127.16 मिमी और पूर्वी उपनगरों में 120.67 मिमी बारिश रिकॉड की गई है। भारी बारिश के कारण मुंबई के कुछ हिस्सों में जलभराव हो गया है और शहर के कई हिस्सों में यातायात मार्गों का डायवर्जन भी किया गया है। भारी बारिश और जलभराव के कारण रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार ने मुंबई, ठाणे और पालघर के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान लगाते हुए पीला अलर्ट जारी किया है।

मुंबई में भारी बारिश और निचले क्षेत्राें में जलजमाव के कारण बसों के रूट में भी परिवर्तन किया गया है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि मुंबई और उसके उपनगरों में अगले 24 घंटों हल्‍की से मध्‍यम बारिश और कुछ स्‍थानों पर मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। इस बीच, मध्य रेलवे के पीआरओ शिवाजी एम सुतार ने ट्वीट किया कि कुर्ला-विद्याविहार के पास लाइन पर भारी बारिश और जलभराव के कारण ट्रेनें 20-25 मिनट देरी से चल रही हैं। स्लो लाइन ट्रैफिक b/w कुर्ला-विद्याविहार को फास्ट लाइन पर डायवर्ट किया गया। हार्बर लाइन भी 20-25 मिनट देरी से चल रही है। ट्रांस-हार्बर लाइन यातायात सुचारू रूप से चल रहा है।

बता दें कि मुंबई में मंगलवार रात से ही बारिश का क्रम जारी है जिससे निचले क्षेत्राें जलमग्‍न हो चुके हैं। मुंबई में भारी बारिश लोगों के लिए भी आफत लेकर आती है। भारी बारिश के कारण निचले इलाके जलमग्‍न हो जाते हैं। गौरतलब है कि मुंबई में पहली जून से अब तक कुल 1291.8 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य से लगभग 48 प्रतिशत अधिक है। पिछले एक हफ्ते में ही, मुंबई में लगभग 302 मिमी बारिश हुई, जो सामान्य से 77 प्रतिशत अधिक है। मुंबई में
भारी बारिश के कारण गांधी मार्केट इलाके में जल-जमाव हो गया है। मानसून के समय ये इलाका हमेशा जलमग्‍न हो जाता है।