आईटीआई में शुरू होंगे रोजगारपरक पाठ्यक्रम : मार्कंडेय

उज्जवल हिमाचल। सोलन

तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण, जनजातीय विकास, सूचना प्रौद्योगिकी तथा जन शिकायत निवारण मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय ने कहा कि प्रदेश सरकार औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में ऐसे पाठ्यक्रम आरंभ कर रही है जो व्यवहारिक एवं रोजगारोन्मुखी हों। डॉ. मार्कंडेय आज सोलन जिला के कण्डाघाट विकास खंड के सायरी में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सायरी का निरीक्षण करने के उपरांत औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के अध्यापकों एवं अन्य से विचार-विमर्श कर रहे थे। डॉ.मार्कंडेय ने कहा कि सायरी में एक वर्ष में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का नया भवन तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यहां प्री-फैबरीकेटिड संरचना निर्मित की जाएगी।

उन्होंने यहां अगले वर्ष से दो और ट्रेड आरंभ करने का आश्वासन भी दिया। वर्तमान में आईटीआई सायरी में इलैक्ट्रीशियन और फैशन डिजाईनिंग के पाठ्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने आईटीआई सायरी के लिए चयनित 09 बीघा भूमि का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि आईटीआई भवन सायरी के निर्माण के लिए 1.23 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं तथा आवश्यकतानुसार अतिरिक्त धनराशि भी उपलब्ध करवाई जाएगी। तकनीकी शिक्षा मंत्री ने कहा कि युवाओं को ऐसी व्यवहारिक जानकारी प्रदान की जानी आवश्यक है जो उन्हें वर्तमान की आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार करे। इसके लिए उद्योग जगत की मांग के अनुरूप तथा आधुनिक टेऊड आरम्भ करने पर विशेष बल दिया जा रहा है।

डॉ. मार्कंडेय ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार युवा पीढ़ी को आत्मनिर्भर बनाने के लिए योजनाबद्ध कार्य कर रही है। स्टार्टअप इंडिया योजना तथा मुख्यमन्त्री स्वावलंबन योजना के तहत युवाओं को अपना स्वरोजगार आरंभ करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत प्रदेश में अभी तक 936 इकाईयां स्थापित की गई हैं और 47.78 करोड़ रुपए उपदान के रूप में प्रदान किए गए हैं। उपमंडलाधिकारी कंडाघाट डॉ. संजीव धीमान, लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता अजय कपूर, ग्राम पंचायत सायरी की प्रधान अंजू राठौर, पूर्व प्रधान सुंदर सिंह जसवाल, आईटीआई सायरी के प्रधानाचार्य जोगेंद्र शर्मा, भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष मदन कौशल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं स्थानीय निवासी उपस्थित थे।