हांगकांग से हिमाचल दौरे पर पहुंचे टमार शिप मैनेजमेंट कंपनी के सीइओ मार्टिन पीटर हेनरी

Martin Peter Henry, CEO of Tamar Ship Management Company, reached Himachal tour from Hong Kong
हिमाचल से संबंधित सीफेर्रस का रिपोर्ट कार्ड हेनरी को दिया गया है

धर्मशालाः देवभूमि हिमाचल में विश्व स्तरीय मेरिटाइम ट्रेनिंग इंस्टीटयूट खुलेगा। यह घोषणा टमार शिप मैनेजमेंट कंपनी के सीइओ मार्टिन पीटर हेनरी ने की है। टमार शिप मैनेजमेंट कंपनी हांगकांग बेसड है। विदेशी शिपिंग कंपनी के मालिक मार्टिन पीटर हेनरी का हिमाचल सीफेर्रस एसोसिएशन ने स्वागत किया। साथ ही हिमाचल में सीफेर्रस को पेश आ रही समस्याओं को भी बताया।

सोमवार को धर्मशाला पहुंचे हेनरी ने हिमाचल सीफेर्रस एसोसिएशन से बैठक की और हिमाचल के सीफेर्रस को पेश आ रही समस्याओं को जाना। हेनरी ने बताया कि वे कई सीफेर्रस के घर भी गए तथा उनके रहन-सहन व परिवार के बारे में जाना। हेनरी ने कहा कि हिमाचल के बारे में पहले सुना था, लेकिन यहां आकर मुझे प्रसन्नता हो रही है कि मैं हिमाचल आया हूं। हेनरी का कहना है कि हिमाचली सीफेर्रस ईमानदार होते हैं तथा लंबे समय तक एक जगह टिक कर काम करते हैं।

यह भी पढ़ेंः कर्मचारी चयन आयोग के नए सदस्यों को दिलाई शपथ

वी.आर मैरीटाइम सर्विस प्राइवेट लिमिटेड मुंबई के एमडी कैप्टन उमेश शेटटी ने कहा कि हेनरी के हिमाचल आगमन का उद्देश्य सीफेर्रस से मिलना है। किस तरह से सीफेर्रस रहते हैं, उन्हें जहाजों में जाने के लिए किस तरह की समस्याएं पेश आती हैं और इन समस्याओं का समाधान कैसे किया जाए, इसको लेकर ही हेनरी सीफेर्रस के घर भी गए।

हिमाचल के कई सीफेर्रस, हेनरी की कंपनी में भी कार्यरत हैं। हेनरी की कंपनी के उच्च अधिकारियों द्वारा हिमाचल से संबंधित सीफेर्रस का रिपोर्ट कार्ड हेनरी को दिया गया है। बकौल उमेश शेटटी, हेनरी ने कहा है कि वह अपने जहाजों में और सीफेर्रस को नौकरियां देंगे तथा मेरिटाइम ट्रेनिंग इंस्टीटयूट हिमाचल में खोलेंगे, जो कि ग्लोबली तौर पर काम करेगा। हेनरी ने जो घोषणा की है, वो हिमाचल के लिए बड़ी बात है।

बीबीएन शिपिंग मैनेजमेंट कंपनी की निदेशक सोनिका पराशर ने कहा कि आज हिमाचल सीफेर्रस एसोसिएशन के साथ मार्टिन पीटर हेनरी मिली हैं। मेरिटाइम कंपनी कोविड काल में शुरू की गई थी, जब कई नाविक बाहर फंसे हुए थे। पहले हिमाचल के नाविकों को मेडिकल के लिए दिल्ली जाना पड़ता था, लेकिन हिमाचल सीफेर्रस एसोसिएशन की पहल से उनके मेडिकल की सुविधा ऊना में उपलब्ध करवाई गई।

हिमाचल पहुंचे हेनरी ने हिमाचल सीफेर्रस एसोसिएशन से बातचीत की है तथा मेरी ओर से यह मामला उठाया गया कि शिपिंग लाइन में हिमाचली गर्ल्स को भी जाना चाहिए, जिस पर हेनरी का कहना था कि भविष्य में इस दिशा में काम करेंगे।

संवाददाताः ब्यूरो धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।