नूरपुर में आज से राजमिस्त्री प्रशिक्षण शिविर शुरू

mason training camp started in noorpur from today

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर

विकास खंड नूरपुर ग्राम पंचायत खैरियां में आज से राजमिस्त्री प्रशिक्षण शिविर शुरू किया गया है। यह जानकारी पंचायत सचिव कमल सिंह ने देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत खैरियां में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत सभी राज मिस्त्रीयों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

पीपल ट्री वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्रक्षिशिक्षकों द्वारा संचालित इस आयोजन में सेफ्टी- टूल ओर काम से सम्बंधित जानकारी दी जाएगी व सर्टिफिकेट देकर मिस्त्रीयों को रजिस्टर किया जाएगा। जिसका मुख्य उद्देश्य रोजगार सृजन कर लोगों को सर्टिफाई कर रोजगार उत्पन्न करना है।

यह भी पढ़ेंः अपनी अद्भुत चित्रकारी को लेकर लोगों के लिए चर्चा का विषय बने जोगिंद्रनगर के आयुष

पंचायत सचिव ने बताया कि प्रक्षिक्षण 11 जनवरी से 19 जनवरी 2023 तक चलेगा तथा रोजाना 8 घंटे ट्रेनिंग दी जाएगी इस दौरान लोगों को 38रू 50 पैसे के हिसाब से कौशल विकास भत्ता भी दिया जाएगा। इस मौके पर पंचायत प्रधान व सचिव सहित अन्य वार्ड सदस्य भी शामिल रहे। इस मौके पर खैरियां, बरूही, तथा सदवां पंचायत के राज मिस्त्रीयों ने प्रशिक्षण में भाग लिया।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।