अपराधों पर अकुंश लगाने के लिए तैयार की गई रणनीति

Strategy prepared to curb crimes

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर

नूरपुर जिला पुलिस अधीक्षक अशोक रतन, की अध्यक्षता में आज एक बैठक पुलिस अधीक्षक के कार्यालय नूरपुर में सम्पन्न हुई। नूरपुर के पुलिस उपमण्डल अधिकारियों, थाना/चौकी प्रभारियों व पुलिस कर्मचारियों के साथ अपराध पर अकुंश कैसे लगाए इस बारे में ऱणनीति तैयार की गई।

इस मीटिंग में मदन कांत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, कल्याण सिंह, प्रभारी पुलिस थाना डमटाल, सुरिन्द्र सिंह, प्रभारी पुलिस थाना ज्वाली, राजिन्द्र सिंह, प्रभारी पुलिस थाना फतेहपुर, कुलदीप सिंह, प्रभारी, पुलिस जिला इन्दौरा, राज कुमार, प्रभारी पुलिस थाना नूरपुर व सभी चौकी प्रभारी तथा अन्य पुलिस कर्मचारी उपस्थित थे।

इस मीटिंग में पुलिस कर्मचारियों द्वारा उठाए गई समस्याओं का समाधान किया गया व लम्बित कल्याणकारी मुद्धों पर शीघ्र कार्यवाही की प्रगति रिपोर्ट सम्बंधित प्रभारियों से प्राप्त की गई।

यह भी पढ़ेंः नूरपुर में आज से राजमिस्त्री प्रशिक्षण शिविर शुरू

साइबर अपराध पर अंकुश व प्रभावी कार्यवाही हेतु अपराधिक कार्यप्रणालियों का विश्लेषण व बाहरी राज्यों से समन्वय करने के समुचित दिशा-निर्देश भी पुलिस अधीक्षक, पुलिस जिला नूरपुर द्वारा दिए गए।

इसके अतिरिक्त मादक द्रव्य एंव मनःप्रभावी पदार्थ अधिनियम, हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम व अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाही करने बारे कड़े निर्देश पुलिस उपमण्डल अधिकारियों थाना/चौकी प्रभारियों को दिए गए हैं। ज़िला में सडक दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए यातायात नियमों का सख्ती से पालन करवाने हेतू भी उचित आदेश दिए गए।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।