मेरठ साबुन फैक्ट्री में जोरदार धमाका, 4 की गई जान, कई अस्पताल में भर्ती

उज्ज्वल हिमाचल। डेस्क

मेरठ में मंगलवार को सुबह लोहिया नगर इलाके में एक मकान में विस्फोट होने से चार लोगों की जान चली गई है। जानकारी के अनुसार विस्फोट में पांच लोग घायल हुए थे और इलाज के दौरान उनमें से चार लोगों की जान चली गई। इस भयानक हादसे में उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव के निर्देश भी दिए। मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि हादसे में घायल हुए सभी पुरुष हैं और वयस्‍क हैं। इनकी शिनाख्त के लिए अभी तक आसपास से कोई नहीं पहुंचा है। ऐसा लगता है कि यह लोग फैक्टरी में काम करने वाले मजदूर थे जिनकी विस्फोट में जान चली गई।

यह भी पढ़ेंः जिप कैडर कर्मचारियों को लेकर हिटलर जैसा रवैया अपना रही सुक्खू सरकार: बलबीर

इसी संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि घटना थाना लोहिया नगर क्षेत्र की एक दो-मंजिला इमारत में हुई है। उन्होंने कहा कि इस इमारत में नीचे साबुन बनाने की फैक्ट्री थी। जिसमें सुबह धमाका हुआ और फिर मकान की छत गिर गई है।

ब्यूरो रिपोर्ट डेस्क

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें