महापौर-उपमहापौर का हो सीधा चुनाव: गोकुल बुटेल

कांग्रेस के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव ने सीएम जयराम को पत्र लिखकर संशोधन करने की मांग उठाई

उज्जवल हिमाचल। पालमपुर

पालमपुर, सोलन और मंडी को नगर निगम घोषित करने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव गोकुल बुटेल ने सरकार का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि सरकार को यह कदम इन पहाड़ी शहरों के विकास में कारगर साबित होगा। उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को लिखे पत्र में कहा है कि इनमें संशोधन लाए जाए ताकि इन निगमों के महापौर और उप महापौर का सीधा चुनाव हो सके। उन्होंने कहा कि विभिन्न गैर सरकारी संगठन एवं नागरिक समाज पहले से ही इस मांग को आपके समक्ष रख चुके है। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ने भी प्रत्यक्ष रूप से चुनावों को करवाने के लिए आपसे अनुरोध किया है।

नगर निगम का महापौर अपने पार्षदों के साथ उस शहर के लिए वित्तीय निर्णय, भविष्य योजना, सार्वजनिक नीति और इसके कार्यान्वयन की देखरेख के लिए जिम्मेदार होता है। इसलिए प्रत्येक निवासी को अपने नगर प्रमुख का चुनाव करने का अधिकार होना चाहिए, जो कि किसी भी लोकतांत्रिक प्रणाली का एक मूल भी है। यहां तक कि यह मूल अधिकार ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति को दिया जाता है, जब वे अपने ग्राम पंचायत प्रधान का चयन करते हैं, तो इन नगर निगमों के निवासियों को इससे वंचित क्यों किया जा रहा है।

गोकुल बुटेल ने कहा कि एक प्रत्यक्ष चुनाव, मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए चुने गए पार्षदों के बीच खरीद-फऱोख्त के व्यापार में भी रोक लगाएगा एवं निर्वाचित प्रमुखों को उनके कार्यकाल के लिए किसी भी अनुचित दबाव के बिना विकास कार्य करने की अनुमति देगा।