शहर में पार्किंग सुविधा को लेकर मेयर ने किया दौरा

उज्ज्वल हिमाचल। शिमला
शहरवासियों को नए साल पर अलग- अलग जगह 4 नई पार्किंग मिलेगी। आईजीएमसी मेडिकल कॉलेज के पास 400 गाड़ियों को पार्क करने की पार्किंग अगली साल जून से पहले जनता को समर्पित कर दी जाएगी। नगर निगम की टीम मेयर की अध्यक्षता में बुधवार को ऑकलैंड, संजौली गई जहां निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। इस दौरान लोकनिर्माण विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे और महापौर ने अधिकारियों को जल्द इन पार्किंग का निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।

मेयर सुरेंद्र चौहान का कहना है कि स्मार्ट सिटी के तहत हो रहे सभी कामों पर संबंधित अधिकारी से महीने में दो बार मीटिंग होती है। इसके अलावा फील्ड विजिट भी किया जाता है। उन्होंने कहा कि शहर के मेगा प्रोजेक्ट पर थोड़ा ज्यादा समय लगेगा। लेकिन उसकी भी समय -समय पर रिपोर्ट ली जाती है। आज ओकलैंड आइजीएमसी सहित शहर में बन रही पार्किंग का निरीक्षण किया जा रहा है। ऑकलैंड पार्किंग में 200 गाड़ियां पार्क होंगी। संजौली में 400 गाड़ियों को पार्क करने के लिए निर्माण कार्य जारी है।

यह भी पढ़ें: स्वच्छता ही सेवा अभियान को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा: एडीसी

आईजीएमसी के न्यू ओपीडी के समीप 33 करोड़ की लागत से 500 गाड़ियों की क्षमता वाली पार्किंग 2025 तक बनेगी। एसडीए कॉम्प्लेक्स विकासनगर में 12 करोड़ की लागत से 350 गाड़ियां एक साथ पार्क होनी है। आगामी कुछ सालों में इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज से लेकर ऑकलैंड टनल तक 1400 के करीब गाड़ियां पार्क करने की व्यवस्था होनी है।

ब्यूरो रिपोर्ट  शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें