बीडीओ ऑफिस में संपन्न हुई पेंशनर संघ की एक बैठक

विनय महाजन। नूरपुर

हिमाचल प्रदेश राजकीय पेंशनर संघ की एक बैठक नूरपुर के बीडीओ ऑफिस में शनिवार काे संपन्न हुई बैठक की शिरकत संघ के एसएल गुप्ता प्रधान ने की। इस जागरूक अभियान में न्याय बंधु के बारे में जानकारी दी गई, जो भारत सरकार के न्याय विभाग द्वारा आजकल आयोजित किया जा रहा है। इस प्रोग्राम हिमाचल सरकार के पैंशनरों को किया गया। इस विषय में जागरूक बैठक में पंजाब की पे कमिशन की चर्चा हुई तथा मुख्यमंत्री पंजाब द्वारा जो घोषणा की, उस पर बात हुई, लेकिन अभी तक इसका नोटिस फिकेशन नहीं हुआ है। पंजाब में चुनाव नजदीक है।

अगर पंजाब सरकार लागू करती है। हिमाचल सरकार को भी लागू करना पडे़गा। उपस्थित पैंशनरों को दी सरकार की जानकारी बैठक में सरकार की कारगुजारी पर उठे प्रश्न कि सरकार का एक वर्ष शेष रह गया, लेकिन अभी तक सरकार जेसीसी की एक भी बैठक नहीं की अभी हाल में सरकार ने 25 सितंबर को बैठक करनी थी। उपचुनाव के कारण बैठक रद्द कर दी। आज हिमाचल प्रदेश में पैशनरों की तदाद बढ़ रही हैं तथा सरकारी मुलाजिमों की संख्या कम हो रही हैं। बैठक में पैंशनरों का हुजूम देखने को मिला। आज बाद में अपने काम-काजों का विवरण समस्याओं को लेकर बताया जो सरकार से करवाए थे। गुप्ता ने कहा कि प्रदेश मे पैंशनरों की दो यूनियन अभी तक पंजीकृत है, लगभग सभी विभागों के पैंशनर उपस्थित रहे।