कांगड़ा में आपदा से निपटने को फील्ड में उतरा प्रशासन, ऐसे किया मॉक ड्रिल

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

आपदा प्रबंधन मॉक ड्रिल कार्यक्रम के अंतर्गत कांगड़ा उपमंडल में भी इस मेगा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। मॉक ड्रिल में उपायुक्त कार्यालय के आदेशानुसार और एसडीएम कांगड़ा सोमिल गौतम के मार्गदर्शन में समस्त विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन जिम्मेदार अधिकारी तहसीलदार कांगड़ा मोहित रतन और घटना अधिकारी बीडीओ कांगड़ा तविंदर चिनोरिया की देखरेख में किया गया।

इस मेगा मॉक ड्रिल में समस्त विभागों के अधिकारी, कर्मचारी जैसे स्वास्थ्य, पुलिस विभाग, अग्निशामक, होमगार्ड, खाद्य आपूर्ति, राजस्व, पीडब्ल्यूडी, एचआरटीसी, शिक्षा, आईपीएच, बिजली, फॉरेस्ट, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ मौजूद रहे। इस मॉक ड्रिल में प्रशासन के लगभग सभी विभागों ने अपना-अपना काम बखूबी निभाया।

मॉक ड्रिल के दौरान सर्वप्रथम आपदा के खतरे से निपटने के लिए ऑपरेशन, कंट्रोल, लॉजिस्टिक और प्लानिंग रूम स्थापित किया गया। आपदा की सूचना मिलते ही सर्वप्रथम स्थानीय प्रशासन द्वारा समस्त विभागों को इसकी सूचना दी जाती है और साथ ही उनके पहुंचने तक स्थानीय लोगों के साथ मिलकर प्रारंभिक सहायता देने का प्रयास किया जाता है।

ये भी पढ़ें: HPU में क्लास का बहिष्कार कर रहे MA सोशल वर्क के स्कॉलर्स, मूलभूत सुविधाएं न मिलने से हैं परेशान

सभी टीमें घटनास्थल पर पहुंचती है और घटनास्थल से 9 हताहत लोगों को निकालती हैं। इन सभी दुर्घटना का शिकार हुए लोगों की मौके पर मौजूद डॉक्टर की टीम द्वारा जांच की जाती है और इन्हें फर्स्ट एड दी जाती है साथ ही सभी मरीजों की उनकी हालत के अनुसार विभिन्न रंगों की पट्टियां बांधकर टैगिंग की जाती है जिससे यह पता लगाया जाता है कि कौन मरीज अधिक सीरियस है किसे जल्दी हॉस्पिटल भेजना है और किसे फर्स्ट एड देने की जरूरत है।

लाहौल स्पीति में जयराम ठाकुर ने बोला हमला, ‘झूठ के सहारे कांग्रेस को नहीं चलाने देंगे सरकार’

बेस कैंप में इन मरीजों की डॉक्टरों द्वारा अच्छे से जांच की जाती है। नाटक रूपांतरण में एक मृत पाया जाता है, एक को सीरियस इंजरी के चलते रेफर किया जाता है और अन्य सात को प्रारंभिक चिकित्सा देने के बाद घर भेज दिए जाता है। जांच करने के उपरांत सही हालत वाले मरीजों को खाने की सामग्री उपलब्ध करवाई जाती है और फौरी राहत के तौर पर राशि उपलब्ध करवाई जाती है।

इस बचाव कार्य के साथ-साथ ही लैंडस्लाइडिंग वाले एरिया में टीम पहुंचकर रास्ते को आवाजाही योग्य बनाती हैं ताकि वाहनों को आने जाने में और मरीजों को ले जाने में किसी तरह की कोई बाधा उत्पन्न ना हो। मॉक ड्रिल होने के उपरांत इस अभ्यास से प्राप्त सीख, अनुभव, सकारात्मक पहलू और नकारात्मक पहलुओं की फीडबैक ली गई।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें