मेरिट में आने वाले मेधावी विद्यार्थियों को मिलेंगे एक-एक लाख रुपयेः बीडी शर्मा

Meritorious students coming in merit will get one lakh rupees: BD Sharma
मेरिट में आने वाले मेधावी विद्यार्थियों को मिलेंगे एक-एक लाख रुपयेः बीडी शर्मा

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर
स्वर्ण जयंती सुपर-100 योजना (Swarn Jayanti Super-100 Yojna) के तहत हिमाचल प्रदेश के 100 मेधावी विद्यार्थियों को किसी भी प्रतिष्ठित तकनीकी एवं व्यावसायिक संस्थान से इंजीनियरिंग, मेडिकल, कानून, प्रबंधन और सूचना प्रौद्योगिकी डिग्री के लिए या एनडीए व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग के लिए अधिकतम एक-एक लाख रुपये की राशि दी जाएगी।

इन विद्यार्थियों का चयन हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड परीक्षा-2022 के आधार पर किया जाएगा। उच्चतर शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय हमीरपुर ने जिला के संबंधित सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को इस योजना के तहत शैक्षणिक सत्र 2022-23 और 2023-24 के लिए पात्र विद्यार्थियों के आवेदन 23 अप्रैल तक उपनिदेशक कार्यालय को प्रेषित करने के निर्देश दिए हैं।

यह खबर पढ़ेंः विशालकाय स्क्रीन पर खेल प्रेमियों को आईपीएल का लाइव मैच देखने का मिलेगा मौकाःअनुराग ठाकुर

उच्चतर शिक्षा उपनिदेशक बीडी शर्मा ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश के किसी भी सरकारी स्कूल में 11वीं कक्षा में अध्ययनरत मेधावी विद्यार्थी इस योजना के लिए पात्र हैं। उन्होंने बताया कि योजना से संबंधित दिशा-निर्देश एवं हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड परीक्षा-2022 की मेरिट के 3000 विद्यार्थियों की सूची शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट एजूकेशन डॉट एचपी डॉट जीओवी डॉट इन पर उपलब्ध है।

संवाददाताः विजय ठाकुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।