हिमाचल: मौसम विभाग ने एक बार फिर अलर्ट किया जारी, प्रशासन हुआ सतर्क

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

हिमाचल में मौसम विभाग ने एक बार फिर से अलर्ट जारी किया है। जिसको देखते हुए यह कहा जा सकता है कि प्रदेश में मानसून और भारी भारी बारिश फिर से कहर ढा सकता है। विभाग ने आरेंज अलर्ट जारी कर सभी जिलों में प्रशासन को सतर्क रहने को कहा है।

यह भी पढ़े : आखिर क्यों सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद हो गईं थी सबसे दूर

मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल का कहना है कि 18 से 20 जुलाई तक अगले तीन दिनों के दौरान मानसून दोबारा सक्रिय होगा। इसके फलस्वरूप राज्य के अधिकांश भागों में भारी बारिश होगी। 15 से 17 जुलाई तक के लिए यलो अलर्ट जारी किया है और 18 से 20 जुलाई तक के लिए आरेंज अलर्ट जारी हुआ है।

यह भी पढ़े : हिमाचल के हर ब्‍लॉक में होगा वीरभद्र सिंह की अस्थियों का विसर्जनः राठौर

मौसम विभाग का कहना है कि इस अवधि में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है। इस दौरान तेज हवाएं चलेंगी। तेज हवाएं 20 जुलाई तक पीछा नहीं छोड़ेंगी। दो दिन पहले हुई बारिश से ऊना में अधिकतम तापमान में 36.8 डिग्री सेल्सियस के बिंदु तक जा पहुंचा है।