जोगिंद्रनगर में संदिग्ध अवस्था में मिला नाबालिग लड़की का शव

एसडीएम के हस्तक्षेप के बाद हुआ शव का पोस्टमार्टम

जोगिंद्रनगरः जोगिंद्रनगर उपमंडल की निचला गरोड़ू पंचायत के तहत एक नाबालिक लड़की का संदिग्ध अवस्था में शव पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है। सिविल अस्पताल जोगिंद्रनगर में पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार नाबालिग लड़की का शव एक कमरे में संदिग्ध हालत में फंदे से लटका हुआ, बरामद हुआ है। पुलिस माले की सभी तरह से तपतीश कर रही है। नाबालिक लड़की के भाई ने सबसे पहले शव को देखा और चिल्लाते हुए उसेने आसपड़ोस वालों को इकट्ठा कर घटना की जानकारी दी।

जिस पर पुलिस को इस घटना के संदर्भ में सूचित किया गया। जबकि दोनों के माता पिता किसी कार्य के शिमला गए हुए थे। उन्हें भी सूचना देने पर दोनों वापिस घर आ गए है। इससे गांव में सनसनी फैली हुई है, और लोग इस घटना से सहम गए हैं। शव के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से होगा खुलासा। डीएसपी पधर लोकेंद्र नेगी ने कहा कि पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर शव अपने कब्जे में ले लिया है, और शव का पोस्टमार्टम करवार कर शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया है।

उन्होंने कहा कि संदिग्ध हालत में मिला बच्ची का शव की तहकीकात सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए की जा रही हैं और पोस्टमार्टम रिपार्ट के बाद इस पर से पर्दा उठा जाएगा। एसडीएम के हस्तक्षेप के बाद किया गया पोस्टमार्टम पुलिस जब पोस्टामार्टम के लिए शव अस्पताल ले कर गई तो वहां पर शव का पोस्टमार्टम करने से इंकार कर उसे टांडा या फिर नेरचौक रैफर किया जा रहा था। लेकिन, ग्रामीणों ने एसडीएम से गुहार लगाई तो एसडीएम मेजर विशाल शर्मा के सख्त रूख के बाद अस्पातल प्रशासन ने शव का जोगिंद्रनगर में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया।

संवाददाताः जतिन लटावा।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।