चुनावों के लिए हिमाचल-पंजाब के सीमा क्षेत्र में पुलिस तैनात

कांगड़ाः विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं और चुनाव पूरी तरह से निष्पक्ष व बिना किसी लालच में आए शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हों, इसके लिए पुलिस विभाग ने अपनी तरफ से निगरानी बढ़ा दी है। सबसे संवेदनशील हिमाचल पंजाब सीमा के क्षेत्रों में 19 टीमें तैनात की गई हैं जो निगरानी रख रही है।

वहीं, हिमाचल में 12 नवंबर को होने वाले चुनाव के चलते पुलिस विभाग की ओर से जारी निर्देशों के बाद भी लाइसेंस धारक हथियार जमा नहीं करवा रहे हैं। इस पर अब पुलिस विभाग ने ऐसे लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने का फैसला लिया है। इसके तहत पुलिस विभाग की ओर से पकड़े जाने पर लाइसेंस भी रद किया जाएगा, जोकि भविष्य में नहीं पुनरू नहीं बनेगा।

पुलिस विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार करीब 23 हजार, 700 हथियार जिले में होने की सूचना है, लेकिन इनमें कई ऐसे भी हथियारधारक हैं जोकि दो बार अंकित हो गए हैं। ऐसे में करीब 20 हजार से अधिक हथियार जिलेभर में होने की संभावना पुलिस विभाग की ओर से जताई जा रही है। इनमें करीब 13 से 14 हजार के करीब हथियारधारकों ने ही अभी तक अपने हथियार जमा करवाएं हैं। ऐसे में पुलिस विभाग ने हथियार जमा न करवाने वालों के खिलाफ मामला दर्ज करने की तैयारी कर ली है।

डमटाल में 29 अक्टूबर को एक कार से दो करोड़ रुपये बरामद करने के बाद पुलिस प्रशासन ने हिमाचल व पंजाब के 19 सीमावर्ती क्षेत्रों में टीमें तैनात कर दी हैं, ताकि किसी भी प्रकार धनराशि का गलत कार्यों पर प्रयोग न हो सके। हालांकि जिलेभर में पुलिस विभाग ने 90 टीमें तैनात की है, जोकि हर आने-जाने वाली गाड़ियों पर नजर रख रही हैं। लेकिन सबसे अधिक पुलिस प्रशासन ने हिमाचल-पंजाब के 19 ऐसे क्षेत्र चिंहित कर टीमें तैनात की हैं। जिससे कि असमाजिक गतिविधियों पर नजर रखी जा सके।

विधानसभा चुनाव को लेकर सभी हथियारधारकों को अपने हथियार जमा कराने के निर्देश दिए गए हैं। बावजूद लाइसेंस धारक हथियार जमा कराने को तवज्जों नहीं दे रहे हैं। ऐसे में इन लाइसेंस धारकों के पकड़े जाने पर उनके हथियार जब्त करने के साथ लाइसेंस भविष्य में रद किए जाएंगे। अभी तक 13 से 14 हजार हथियार जमा हुए हैं। वहीं, हिमाचल-पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्रों में 19 टीमें तैनात की गई हैं, ताकि असमाजिक तत्वों पर नजर रखने के साथ कारवाई अमल में लाई जा सके।

ब्यूरो कांगड़ा