प्रशासन की लापरवाही के कारण 9 विद्यार्थी पहुंचे अस्पताल

9 students reached hospital due to negligence of administration
मंडी जिला प्रशासन की चुनावी जागरूकता के नाम पर एक बड़ी लापरवाही आई सामने

मंडीः मंडी जिला प्रशासन की चुनावी जागरूकता के नाम पर एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। मामले में विधानसभा क्षेत्र सुंदरनगर के लिए शनिवार को जवाहर पार्क में आयोजित स्वीप कार्यक्रम में मौजूद 9 विद्यार्थी बदहवास हो गए। वहीं, प्रशासन द्वारा आनन-फानन में सभी बदहवास विद्यार्थियों को सिविल अस्पताल सुंदरनगर में आपातकालीन स्थिति में लाया गया।

इनमें राजकीय संस्कृत महाविद्यालय सुंदरनगर की 7 छात्राएं, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक (कन्या) पाठशाला की एक छात्रा और महावीर स्कूल से एक नाबालिग बच्चा भी शामिल हैं। बता दें कि कार्यक्रम के दौरान जवाहर पार्क में कड़कड़ाती धूप में कॉलेज और स्कूलों के बच्चे मौजूद थे।

लेकिन इस प्रकार से चुनावी जागरूकता के नाम पर बच्चों के जीवन के साथ खिलवाड़ करने से प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। सिविल अस्पताल में बच्चों को उपचार देने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है।

यह भी पढ़ेंः हरजोत बैंस के संगठनात्मक तजुर्बे का हिमाचल आप को मिलेगा लाभ!

बता दें कि निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा क्षेत्र सुंदरनगर के लिए विधानसभा चुनावों को लेकर शनिवार को स्वीप गतिविधि का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी के साथ जिला तथा उपमंडल के अधिकारी तथा कर्मचारी भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम में लगभग 6 हजार स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा भाग लिया गया। बच्चों द्वारा विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से विधानसभा क्षेत्र सुंदरनगर के समस्त मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित व जागरूक करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।