शरारती तत्वों ने लगाई जंगल में आग…! फिर शुरू हुआ भयंकर अग्निकांड

उज्ज्वल हिमाचल। चंबा

जिला चंबा की चुराह उपमंडल की ग्राम पंचायत गुईला के जंगल में शरारती तत्वों की ओर से लगाई गई आग से मैलीकुड़ी धार (अधवारी) स्थित ग्रामीणों के चार कच्चे मकान राख हो गए। सूत्रों के अनुसार जिला चंबा के चुराह उपमंडल की ग्राम पंचायत गुईला के जंगल में शरारती तत्वों की और से लगाई गई आग से मैलीकुड़ी धार (अधवारी) स्थित ग्रामीणों के चार कच्चे मकान राख हो गए। इतना ही नहीं, भयंकर आग से वन विभाग के चीड़ और देवदार के कई पेड़ों को भी भारी नुकसान पहुंचा है।

सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंची जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। कच्चे मकान मालिकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है क्योंकि, सर्दियों के दिनों में ग्रामीण अपने माल-मवेशियों के साथ निचले क्षेत्रों में चले जाते हैं। अब यह जंगलों को आग के हवाले करने वाले कोन से शरारती तत्व है विभाग उन लोगों पर नकेल कसने की तैयारी में जुट गया है। आपको बता दे कि गत दिवस गुईला पंचायत के जंगल में लगाई गई आग ने इस कदर से फैली की धीरे-धीरे भयंकर रूप धारण करते हुए मैलीकुड़ी धार पर स्थित ग्रामीणों के चार मकानों को जला दिया है।

जंगल में लगी आग की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग को बुझाने का कार्य आरंभ किया लेकिन, प्रचंड आग की भेंट मिट्टी और लकड़ी के मकान चढ़ गए। खैर, वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद देर शाम आग पर काबू पाया। डीएफओ सलूणी सुशील कुमार गुलेरिया ने बताया कि जंगल में लगी आग के कारण मिटटी और लकड़ी से बने मकान जले हैं। बहरहाल, जंगल की आग में किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की जानकारी नहीं है। उन्होंने ग्रामीण लोगों से अपील करते हुए कहा कि जो कोइ इस तरह की घटनाओं को अंजाम देता है ग्रामीण लोगों को इनके खिलाफ आगे आना चाहिए ताकि विभाग उन शरारती तत्वों पर नकेल कस सके।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें