टांडा में कोविड मरीजों के तीमारदारों को सेंटर के पास ही मिलेगी बैठने की सुविधा, विधायक अरूण मेहरा ने जांची व्यवस्था

वाटर प्रूफ टेंट, वाटर कूलर व बायो टॉयलेट स्थापित करने के लिए निर्देश

नीरज शर्मा। नगरोटा बगवां

नगरोटा बगवां के विधायक अरुण कुमार ने मंगलवार को टांडा मेडिकल कॉलेज में कोविड केयर सेंटर की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और प्रधानाचार्य भानु अवस्थी से जानकारी ली। विधायक ने प्रदेश के विभिन्न स्थानों से कोविड के आए मरीजों की तीमारदारों के लिए सेंटर के पास ही वाटर प्रूफ टेंट ,पानी की व्यवस्था के लिए कूलर की स्थापना व बायो टॉयलेट की स्थापना करने के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विभिन्न भागों से लोग आ रहे हैं।

उनके लिए कम से कम बैठने के लिए एक व्यवस्था की जाए । विधायक अरुण मेहरा ने कहा कि सरकार इस महामारी से निपटने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है । लोगों की मांग थी कोविड सेंटर के पास बैठने की व्यवस्था की जाए। जिससे अपने मरीज का हाल अंदर ड्यूटी पर तैनातडॉक्टरों से पूछ सकें । जिसके लिए अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दे दिए गए हैं। इस अवसर पर उनके साथ तहसीलदार कुलताज सिंह, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी सुरेश वालिया आदि अधिकारी उपस्थित थे।