विधायक पवन काजल का ड्रीम प्रोजेक्ट बनकर तैयार

MLA Pawan Kajal's dream project ready

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

विधायक पवन काजल ने कहा कि उनका एक ड्रीम प्रोजेक्ट पलम क्षेत्र के लिए 18 करोड़ रुपए की लागत से नई पेयजल योजना बनकर तैयार हो गई है। अप्रैल महीने से क्षेत्र की लगभग एक दर्जन ग्राम पंचायतों के बाशिंदों को पीने का पर्याप्त पानी मुहैया करवा दिया जाएगा। सोमवार को जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत भड़ियाडा पंचायत में विधायक पवन काजल ने कहा कि गर्मियों के मौसम में अब स्थानीय पंचायत के लोगों को पीने के पानी की दिक्कत नहीं होगी।

काजल ने कहा कि दो फरवरी 2017 को तत्कालीन मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने क्षेत्रवासियों की मांग, उनके आग्रह पर विधायक प्राथमिकता योजना के आधार पर इस पेयजल योजना का शिलान्यास किया था और अब यह पेयजल योजना बनकर तैयार हो गई है। पेयजल योजना से गगल, वैदी, सनौरा, भडियाडा, सहौडा, तियारग, तियारा, शमीरपुर, देहरियाँ, त्रेबला मेहरना, खड़ियाडा, स्लागडी, दुगियारी, गांव की लगभग 25 हजार आबादी को पीने के पानी की सुविधा उपलब्ध होगी।

यह भी पढ़ेंः सुक्खू सरकार को करुणामूलक संघ की सीधी चेतावनी, नौकरियां नहीं दी तो होगा उग्र आंदोलन

इस दौरान काजल ने कहा कि पेयजल योजना की पाइपलाइन, वॉटर स्टोरेज टैंक में ट्रायल सफल रहा है और एक महीने भीतर काम मुकम्मल कर ग्रामीणों को पीने के पानी की सुविधा उपलब्ध करवा दी जाएगी। उन्होंने कहा उनका प्रयास है विधानसभा क्षेत्र के हर घर में 24 घंटे पीने का पानी मुहैया करवाना। कांगड़ा शहर में पेयजल योजना पहले ही शुरू करवा दी गई है। अब पलम क्षेत्र में पेयजल योजना शुरू हो जाएगी और शीघ्र ही 20 करोड़ रुपए की लागत से निर्माणाधीन चंगर क्षेत्र की पेयजल योजना का कार्य भी अंतिम चरण में चल रहा है वहां के बाशिंदों को भी पेयजल समस्या से निजात दिलाई जाएगी।

काजल ने ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी और प्राथमिकता के आधार पर समाधान करवाने का आश्वासन भी दिया। इस मौके पर पंचायत प्रधान रविन्द्र, मनोहर लाल, उपप्रधान अनिल कुमार, कैप्टन प्यार सिंह राणा, राजिंद्र पटियाल, गोरख सिंह, कुलदीप पटियाल, प्रकाश पटियाल, विजय पटियाल, वकील पटियाल, नरोत्तम डडवाल, सुरिंद्र राणा, उधम डडवाल, जोगिंद्र पटियाल, प्रशोतम चंद, कर्म चंद, राहुल पटियाल, मिधुल राणा भी उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।