विधायक रीता धीमान ने फ्री एम्बुलेंस को दिखाई हरी झंडी

दिनेश धीमान। इंदौरा

विधानसभा क्षेत्र इंदौरा की विधायिका रीता धीमान द्वारा गत दिनों पठानकोट स्थित वाइट मेडिकल कालेज अस्पताल पहुंची थी और वाइट मेडिकल कालेज के चेयरमैन स्वर्ण सलारिया से कहा था कि इंदौरा विधानसभा क्षेत्र पंजाब के साथ लगता है। अतः कई गरीब लोग इलाज करवाने शहर नही आ पाते अगर आते है तो इलाज इतना महंगा है कि वह करवा नही पाते जिसके लिए आपका सहयोग चाहिए जिस पर स्वर्ण सलारिया द्वारा तुरन्त फैंसला लेते हुए विधानसभा क्षेत्र इंदौरा के लिए दो एम्बुलेंस दी गयी थी।

जिसमे इंदौरा क्षेत्र से आने वाले मरीजो के लिए आने जाने का कोई खर्च नही होगा वही ईसीएच, आयुष्मान व हिमकार्ड धारकों का मुफ्त में इलाज किया जाएगा। अतः अन्य मरीजो के लिए 20 प्रतिशत कटौती दी जाएगी और मरीजो को खाना भी मुफ्त में दिया जाएगा इसी के चलते आज विधायिका द्वारा पहली फ्री एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।