मंडी में 10 व 11 अप्रैल को होगी कोविड को लेकर मॉक ड्रिलःनरेश कुमार भारद्वाज

मंडी में 10 व 11 अप्रैल को होगी कोविड को लेकर मॉक ड्रिलःनरेश कुमार भारद्वाज

उज्जवल हिमाचल। मंडी
प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना (CORONA) के मामलों और सरकार के द्वारा दी गई एडवाइजरी के तहत मंडी में भी कोविड की किसी भी प्रकार की आपात स्थिति से निपटने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। मंडी जिला में स्वास्थ्य विभाग के पीएचसी स्तर तक कोविड को लेकर मौजूद विभिन्न प्रकार की सुविधाओं की जांच की जाएगी।

सोमवार को मंडी में आयोजित एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेश कुमार भारद्वाज ने बताया कि सरकार के दिशा-निर्देशों के बाद मंडी जिला में 10 और 11 अप्रैल को मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी और किसी भी प्रकार की खामी के हालातों को देखते हुए तुरंत प्रभाव से पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।

वहीं सर्दी जुकाम के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना टेस्ट की संख्या को भी बढ़ा दिया है। अप्रैल माह में अभी तक जिला में 843 टेस्ट लिए गए जिनमें से 89 पाजिटिव पाए गए हैं। सीएमओ मंडी डाक्टर नरेश कुमार भारद्वाज ने बताया कि जिला में अभी तक 43 हजार 466 टेस्ट लिए जा चुके हैं जिनमें से कुल 192 ही एक्टिव हैं, अभी तक 517 लोगों की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचल में cm सुक्खू ने आम जनता को दिया झटका, 300 यूनिट फ्री के इंतजार के बीच बिजली हुई महंगी

केवल मात्र एक मरीज ही अस्पताल में दाखिल हैं। उन्होंने बताया कि विभाग किसी भी प्रकार की आपात स्थिति से निपटने के लिए मॉक ड्रिल के माध्यम से सभी व्यवस्थाओं की जांच परख करेगा। वहीं सीएमओ मंडी नरेश भारद्वाज ने लोगों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की परिस्थिति में उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है। सरकार के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग लोगों को सुविधा प्रदान करने में सक्षम है।

लेकिन उन्होंने लोगों से कोरोना उपयुक्त व्यवहार को फिर से अपनाने की अपील भी लोगों से की है। उन्होंने बताया कि सरकार के दिशा-निर्देशों के बाद अब फिर से लोगों को एहतियात के तौर पर ज्यादा भीड़ वाले स्थानों पर और अस्पतालों में मास्क पहनने, उचित दूरी बनाने के साथ ही समय-समय पर हाथ धोने का भी आग्रह किया है।

वहीं सीएमओ नरेश भारद्वाज ने बताया कि एहतियातन जिला में कोविड टेस्ट करवाने की संख्या को बढ़ाया गया जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग ने जनवरी में 1193, फरवरी में 795, मार्च में 9,713 व अप्रैल माह के तीन दिनों में ही 843 टेस्ट लिए हैं। ज्यादातर मरीज घरों पर ही आइसोलेटिड हैं।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।