एस के शर्मा । बड़सर
ज़िला भाजपा अध्यक्ष बलदेव शर्मा, महामंत्री अभ्यवीर व हरीश शर्मा, देसराज शर्मा, रमेश शर्मा, हरदयाल ,वीरेंदर ठाकुर व कुलदीप ठाकुर ने जारी सयुंक्त बयान में कहा कि इस संकट के दौर में कोरोना महामारी से निपटने के लिए केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण व सहयोगी राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा मोदी सरकार के “आत्मनिर्भर भारत अभियान” के तहत 10 लाख करोड़ खर्च कर किसान ,प्रवासी ,व स्ट्रीट वेंडर्स को लाभ देने के लिए केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण व वित्तराज्य मंत्री अनुराग ठाकुर का आभार व्यक्त किया है। वर्णीय है कि प्रधानमंत्री मोदी ने 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की घोषणा की थी। उन्होंने बताया कि यह पैकेज वैश्विक महामारी में देश के सभी वर्गों में आत्म विश्वास बढाने में सहायक होगा। जिसके लिए जिला भाजपा विशेष रूप से प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ज़रूरतमंदों को राहत देने के लिए बधाई व आभार व्यक्त करती है।
एमसीएम डीएवी कॉलेज कागड़ा में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
बलदेव शर्मा ने कहा कि प्रदेश के पीएम किसान योजना के तहत पंजीकृत 8.73 लाख किसानों सहित देश के 9.4 करोड़ किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 2 लाख करोड़ के ऋण रियायती ब्याज दरों से उपलब्ध होना आत्म निर्भर अभियान का प्रंशसनीय पहल है। उन्होंने बताया कि प्रवासी लाभार्थी को देश के किसी भी राज्य में एक सामान व सम्मान से जीने का अवसर मिले उसके लिए 8 लाख करोड़ प्रवासी लाभार्थी जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के दायरे में नहीं है उनके आगामी दो महीने के राशन पर मोदी सरकार 3500 करोड़ खर्च कर प्रत्येक परिवार को 5 किग्रा अनाज व 1किग्रा चना मुहैया करवाएगी। यहीं नहीं प्रवासी लाभार्थी को पीडीएस प्रणाली का पूर्ण लाभ मिले इसके लिए “एक राष्ट्र, एक राशनकार्ड” व्यवस्था को देश मे राष्ट्रीय पोर्टेबिलिटी के नाम से लागू किया जाएगा।इस व्यवस्था के पूर्ण होने पर हिमाचल प्रदेश में भी प्रवासियों को इस योजना का लाभ मिलेगा।
उन्होंने कहा कि देश के पंजीकृत 30 लाख स्ट्रीट वेंडर्स को 10000 कार्यशील पूंजी देकर 5000 करोड़ की नकदी से लाभ देने के लिए आभार व्यक्त करते हैं। बलदेव शर्मा ने कहा कि यही नहीं प्रधानमंत्री मोदी जी ने प्रदेश सरकार को डबल इंजन वाली सरकार का लाभ देते हुए पूर्व में भी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत जयराम सरकार को 244 करोड़ एवम राजस्व घाटा पूर्ति के लिए 953 करोड़ की राशि से लक्षित वर्ग व प्रदेश के ज़रूरतमंदों को राहत प्रदान करने के लिए पहल की है। इस राशि से उन ज़रूरतमंदों को लाभ मिलेगा जिनका इस वैश्विक माहमारी के चलते रोज़गार छिना है।इस वैश्विक महामारी के चलते जिस प्रकार से मोदी सरकार ने राज्य की जरूरतों के प्रति संवेदनशीलता दिखलाई है वहअपने आप में एक सराहनीय कदम है।