शक्तिपीठ ज्वालामुखी में चढ़ा 1 करोड़ से अधिक चढ़ावा

अश्विन नवरात्रों में दिल खोल कर दिया भक्तों ने दान

More than 10 million offerings made in Shaktipeeth volcano
शक्तिपीठ ज्वालामुखी में चढ़ा 1 करोड़ से अधिक चढ़ावा

ज्वालामुखीः शक्तिपीठ ज्वालामुखी में इस बार अश्विन नवरात्रों की धूम रही, इस बार दिल खोल कर भक्तों ने दान दिया और 10 नवरात्रों में 1 करोड़ से अधिक का चढ़ावा दर्ज किया गया। मंदिर प्रसाशन की तरफ से बेहतर इंतजाम व पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के कारण श्रद्धालुओं को दर्शनों में ज्यादा परेशानी नही हुई। दिन रात मन्दिर खुला भी रखा गया।
मंदिर अधिकारी विचित्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार अश्विन नवरात्रों में मन्दिर प्रसाशन की पुख्ता व्यवस्था रही और श्रद्धालुओं की हर सुविधा का ध्यान रखा गया।

उन्होंने बताया भक्तों ने दिल खोलकर दान दिया जिस कारण नवरात्रों में 1 करोड़ 782 रुपये नकद चढ़ावा प्राप्त हुआ।
इसी तरह 107 ग्राम 700 मिली ग्राम सोना, 06 किलो 125 ग्राम चांदी भी प्राप्त हुई भक्तों ने विदेशी मुद्रा के रूप में 65 कैनेडा व 170 ऑस्ट्रेलियन डॉलर भी प्राप्त हुए। इसके अलावा एक भक्त ने मन्नत पुरी होने पर एक ऊंट भी माता के चरणों मे अर्पित किया था।

संवाददाताः पंकज शर्मा।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।