झूले से गिरी मां-बेटी!

Mother and daughter fell from the swing
झूला झूलने के हैं शौकीन तो हो जाएं सावधान!

देहरा। प्रदेश में हादसों का दौर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। कुछ हादसे लोगों की खुद की लापरवाही से होते हैं तो कुछ में प्रशासन की लापरवाही भी होती है। कांगड़ा जिला के देहरा के नक्की खड्ड में उस समय हादसा हुआ जब यहां लगे मेले में एक झूला गिर गया और झूले से मां-बेटी के साथ-साथ एक अन्य व्यक्ति भी गिर गया जिसके कारण वो सभी घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए परागपुर अस्पताल ले जाया गया है।

जानकारी के अनुसार, झूले पर ज्यादा लोगों के बैठने की वजह से उसकी शॉकेट टूट गई और झूला गिर गया। इसके चलते झूले में बैठी महिला, उसकी बेटी व एक व्यक्ति घायल हो गए जबकि बाकी लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद नीचे उतारा गया।

यह भी पढ़ेंः बड़ा हादसाः ऊना में सड़क हादसे में 5 युवकों की दर्दनाक मौत

गनीमत यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। वहीं, एसडीएम देहरा संकल्प गौतम ने कहा कि वह अभी घटना की पूरी जानकारी ले रहे हैं। उसके बाद ही उचित कार्रवाई की जाएगी।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।