लंबे समय से कर रहे थे मां और बेटा नशे का व्यापार …! बुझाए कई घरों के चिराग

उज्ज्वल हिमाचल। मंडी

मंडी जिला पुलिस का नशे के खिलाफ जारी विशेष अभियान लगातार जारी है। इसके तहत मंडी सदर थाना पुलिस टीम ने एक कार में बैठे दो आरोपियों से 20.49 ग्राम हैरोइन(चिट्टा) बरामद किया है। मामले में संलिप्त महिला और युवक मां-बेटा हैं और पिछले लंबे समय से क्षेत्र में नशे का काला कारोबार कर रहे हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी जांच शुरू कर दी है।

पुलिस से आज प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना सदर मंडी की टीम ने नाकाबंदी के दौरान मंडी-नेरचौक सड़क मार्ग पर स्थित ब्राधीवीर में एक कार नंबर एचपी-34-ई-1270 को चेकिंग के लिए रोका गया। इस दौरान कार में बैठे चालक आकाश(27) पुत्र राजवीर मकान नंबर 70/4 सुहड़ा मुहल्ला डाकघर व तहसील सदर जिला मंडी और मंजू(50) पत्नी राजवीर उर्फ मिथुन मकान नंबर 70/4 सुहड़ा मुहल्ला डाकघर व तहसील सदर जिला मंडी के कब्जे से 20.49 ग्राम हैरोइन चिट्टा बरामद हुआ। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 और 29 के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कार्यालय के समक्ष पेश किया जाएगा। जानकारी देते हुए एएसपी मंडी सागर चंद्र ने कहा कि आरोपियों द्वारा बरामद चिट्टा पंजाब से लाया जा रहा था। उन्होंने कहा कि मंडी शहर में पुलघराट आरोपियों के अन्य रिश्तेदार भी क्षेत्र में चिट्टे की स्मलिंग में संलिप्त हैं और पूरा परिवार मंडी में बेचा जा रहा है। इनके साथ नशे के व्यापार को लेकर संलिप्त अन्य सदस्यों को भी जांच के दायरे में लाकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें