पत्नी के ऑपरेशन को मां फोन कर बुला रही थी, HRTC के कंडक्टर को चलती बस में आया हार्ट अटैक

उज्जवल हिमाचल । बिलासपुर

शनिवार को एचआरटीसी बस के चालक व यात्रियों की सूझबूझ से कंडक्टर को नया जीवन मिल गया। चूंकि बस कंडक्टर की धर्मपत्नी का हमीरपुर अस्पताल में ऑपरेशन होना था। इसी कारण उसकी मां बार-बार उसे जल्द से जल्द घर पहुंचने को लेकर फोन कर रही थी। चंबा डिपो की बस (एचपी73-7989) शिमला रूट पर चल रही थी। इसी दौरान कंडक्टर की कोठीपुरा के समीप तबीयत बिगड़ गई। हार्ट अटैक आने से वो अचानक ही बस में अचेत होकर गिर गया। तुरंत ही बस में सवार यात्रियों ने कंडक्टर की स्थिति को लेकर अस्पताल को सूचित कर दिया। वहीं ड्राईवर ने यात्रियों सहित बस को अस्पताल ही पहुंचा दिया। वहां डाॅक्टरों की टीम देहरा के रहने वाले रजनीश के उपचार के लिए तैयार थी।

यह बस सुबह 7 बजे शिमला से चली थी। साढ़े 9 बजे के आसपास ब्रह्मपुखर व कोठीपुरा के समीप ये घटना हुई। उस समय कंडक्टर बस की फ्रंट सीट पर बैठा हुआ था। तुरंत ही कंडक्टर को प्राथमिक उपचार मिलने से दो-तीन घंटे के भीतर ही उसकी हालत स्थिर हो गई। बता दें कि पहले बस कंडक्टर को एम्स ले जाया गया था, लेकिन वहां पर सुविधा न मिलने के बाद उसे बिलासपुर पहुंचाया गया। हालांकि स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है, लेकिन माना जा रहा है कि पत्नी के ऑपरेशन की वजह से वो टेंशन में था।